21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 मार्च तक शुरू होगी मुंगेर में शहरी जलापूर्ति योजना

मुंगेर : एक दशक से लंबित मुंगेर शहरी जलापूर्ति योजना को 15 मार्च तक चालू करने का मुंगेर जिला प्रशासन ने डेटलाइन तय किया गया है. जिला पदाधिकारी ने संबंधित कार्य एजेंसी एवं नगर निगम प्रशासन को हर हाल में निर्धारित समय तक जलापूर्ति का निर्देश दिया है. इस योजना से शहर से 24 वार्ड […]

मुंगेर : एक दशक से लंबित मुंगेर शहरी जलापूर्ति योजना को 15 मार्च तक चालू करने का मुंगेर जिला प्रशासन ने डेटलाइन तय किया गया है. जिला पदाधिकारी ने संबंधित कार्य एजेंसी एवं नगर निगम प्रशासन को हर हाल में निर्धारित समय तक जलापूर्ति का निर्देश दिया है. इस योजना से शहर से 24 वार्ड में लोगों को पानी उपलब्ध करायी जायेगी. वैसे योजना कार्यान्वयन की मंथर गति के कारण तय डेटलाइन पर जलापूर्ति मुश्किल है.

मुंगेर शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सन 1928 में वाटर वर्क्स की स्थापना की गयी थी. आजादी के बाद इस वाटर वर्क्स का नाम कस्तूरबा वाटर वर्क्स हो गया. शहर के विस्तार एवं बढ़ती आबादी के कारण जब यहां जलापूर्ति व्यवस्था नाकाम होने लगी, तो वर्ष 2005 में नयी शहरी जलापूर्ति योजना की व्यवस्था की गयी. कागजी प्रक्रिया के बीच वर्ष 2007 में इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिली और 2009 में कार्य प्रारंभ हुआ. किंतु यह योजना मुंगेर शहरवासियों के लिए ” बीरबल की खिचड़ी ” ही साबित हो रही है.
मंथर गति से काम
मुंगेर में नयी जलापूर्ति योजना के निर्माण की गति कछुए की चाल से चलती रही है. हाल यह है कि आठ जनवरी 2011 को योजना का कार्य पूर्व के कंपनी से लेकर जिंदल को सौंपा गया. जिसे आठ जुलाई 2012 को पूर्ण होना था. किंतु निर्माण कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के काम को बार-बार रोके जाने के कारण यह योजना अधर में लटका पड़ा है. कई बार योजना चालू करने के लिए आधिकारिक निर्देश दिये जाते रहे. किंतु अब भी कई कार्य अधूरे पड़े हैं. इसके तहत जहां कुछ क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाया जाना है. वहीं कई टावर का निर्माण भी अबतक पूर्ण नहीं हो पाया है.
बड़ा बाजार मुख्य पथ में बिछानी है पाइप लाइन : शहरी जलापूर्ति योजना के तहत मुंगेर शहर में कुछ पथों में अभी पाइप लाइन बिछाने का कार्य बाकी है. इसके तहत जहां कस्तूरबा वाटर वर्क्स से बड़ा बाजार मुख्य पथ होते हुए केनरा बैंक तक पाइप लाइन बिछायी जानी है. वहीं सोझीघाट से बेलन बाजार होते हुए लल्लू पोखर तक जमीन के अंदर पाइप बिछायी जायेगी. इसके लिए इन पथों को काटा जाना है. पथ काटे जाने को लेकर जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने संबंधित कार्य एजेंसी को निर्देश दिया है कि सर्वप्रथम वे पूर्व में काटे गये पथों को रीस्टोर करे. साथ ही जिन मुख्य पथों को पाइप लाइन बिछाने के लिए काटा जायेगा उसे एक माह के अंदर मरम्मत सुनिश्चित की जानी चाहिए. अन्यथा संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
2009 में शुरू हुई योजना अब तक नहीं हो सकी थी पूरी
24 वार्डों में ही होगी पेयजलापूर्ति
नई जलापूर्ति योजना मुंगेर नगरवासियों का प्यास नहीं बूझा पायेगी. नगर निगम के कुल 45 वार्डों में से मात्र 24 वार्ड में ही इससे जलापूर्ति की जायेगी. मुंगेर के नगर आयुक्त एसके पाठक के अनुसार इस जलापूर्ति योजना से 24 वार्ड के मुख्य मार्ग में लोगों को पानी उपलब्ध करायी जायेगी. जबकि अमृत योजना के कार्यान्वयन के पश्चात इसी 24 वार्ड के मुख्य मार्ग से जुड़े गली-मुहल्ले में जलापूर्ति हो पायेगी. नगर आयुक्त ने शहरी जलापूर्ति योजना के डीपीआर में परिवर्तन की भी आवश्यकता बतायी है.
कष्टहरणी घाट से हटायी जायेगी जेट्टी
गंगा नदी के जल को लिफ्ट कर कस्तूरबा वाटर वर्क्स तक पहुंचाने वाले जेट्टी को कष्टहरणी घाट से हटाया जायेगा. जेट्टी के अत्यधिक शोर करने के कारण जिलाधिकारी ने उसे दूसरे जगह स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. साथ ही बबुआघाट पर विद्युत ट्रांसफॉर्मर प्रतिष्ठापन के लिए भूखंड का चयन कर लिया गया है. इसके लिए खास महाल पदाधिकारी एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से समन्वय स्थापित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें