36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग के दौरान चोरी के बाइक समेत तीन धराये

आइटीसी कारखाने के पास से चोरी हुई थी मोटरसाइकिल मुंगेर : बासुदेवपुर ओपी पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत चोरी के एक बाइक समेत तीन युवकों को पकड़ा. पुलिस ने तीनों युवक को हिरासत में लेते हुए चोरी के बाइक को जब्त कर लिया है़ इस बाइक को चोरों ने पिछले माह आइटीसी […]

आइटीसी कारखाने के पास से चोरी हुई थी मोटरसाइकिल

मुंगेर : बासुदेवपुर ओपी पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत चोरी के एक बाइक समेत तीन युवकों को पकड़ा. पुलिस ने तीनों युवक को हिरासत में लेते हुए चोरी के बाइक को जब्त कर लिया है़ इस बाइक को चोरों ने पिछले माह आइटीसी के मुख्य गेट के समीप से चुराया था.
एएसपी हरि शंकर प्रसाद ने बताया कि ओपी प्रभारी प्रियरंजन के नेतृत्व में सुभाष चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बाइक संख्या- BR 08C 1835 संदिग्ध अवस्था में पाया गया़ इस पर सवार तीन युवक सुमन कुमार, प्रभाकर कुमार तथा असीत कुमार सरस्वती विसर्जन में शामिल होने सोझी घाट जा रहे थे.
पूछताछ के दौरान शंकरपुर गांव निवासी रमेश प्रसाद का पुत्र बाइक चालक सुमन कुमार ने बताया कि उन्होंने यह बाइक बंगलवा निवासी प्रकाश पासवान के पुत्र प्रभाकर कुमार तथा छोटी महुली निवासी शंकर मंडल के पुत्र असीत कुमार से 10,000 रुपये में खरीदी है. पुलिस ने तीनों युवक को हिरासत में ले लिया. एएसपी ने बताया कि बासुदेवपुर निवासी आइटीसी कर्मी गौरी शंकर मिश्रा के नाम से है़ जो 19 जनवरी को आइटीसी कारखाना के मुख्य गेट के समीप से चोरी हो गयी थी़ इसकी प्राथमिकी बासुदेवपुर ओपी में दर्ज करायी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें