अनहोनी. एक ही घर से निकली मां-बेटे की अरथी
Advertisement
मां की मौत के बाद पुत्र ने की आत्महत्या
अनहोनी. एक ही घर से निकली मां-बेटे की अरथी शुक्रवार की शाम एक महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. वहीं उसके पुत्र ने भी गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर […]
शुक्रवार की शाम एक महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. वहीं उसके पुत्र ने भी गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर निवासी महेंद्र प्रसाद यादव की पत्नी गायत्री देवी का शुक्रवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. वहीं देर रात उसका पुत्र दीपक कुमार ने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. इस घटना को लेकर मुहल्ले में सनसनी फैल गयी़ घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ हालांकि युवक की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है़ पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है़ महेंद्र की पत्नी गायत्री कुछ दिनों से बीमार थी़ शाम छह बजे उसकी मौत हो गयी़
वहीं देर रात उसका तृतीय पुत्र दीपक कुमार यादव ने भी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों को शनिवार की सुबह मिली़ दीपक चार भाई था, जो पिता की मृत्यु के बाद आपस में घर व संपत्ति का बंटवारा कर चुका था़ घरेलू विवाद को लेकर भाइयों के बीच प्राय: विवाद होते रहता था़
भाइयों में हुआ था िववाद
शुक्रवार को भी भाइयों के बीच विवाद हुआ था़ वहीं दीपक की पत्नी अनीता देवी शुक्रवार को दिन में ही अपना मायके गंगानगर चली गयी. युवक के गले में फंदे का दाग का गहरा निशान पाया गया, जिसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला माना जा रहा है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement