बैठक. राजस्व वृद्धि के लिए उठाया कदम, बकायेदारों को दी गयी राहत
Advertisement
टैक्स जमा करने पर दो फीसदी छूट
बैठक. राजस्व वृद्धि के लिए उठाया कदम, बकायेदारों को दी गयी राहत सोमवार को नगर निगम की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. कर वसूली व राजस्व में वृद्धि के लिए बकाया भुगतान पर छूट की घोषणा की गयी. हर वार्ड में शौचालय के लिए जगह चिह्नित किया जायेगा. सड़कों का कालीकरण किया जायेगा. […]
सोमवार को नगर निगम की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. कर वसूली व राजस्व में वृद्धि के लिए बकाया भुगतान पर छूट की घोषणा की गयी. हर वार्ड में शौचालय के लिए जगह चिह्नित किया जायेगा. सड़कों का कालीकरण किया जायेगा. वहीं गंगा किनारे भी सामुदायिक शौचालय बनाने की दिशा में पहल की गयी.
मुंगेर : बिहार नगरपालिका संपत्ति कर प्रोत्साहन (ब्याज एवं शस्ति में छूट) योजना 2017 के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग ने संपत्ति कर में सुधार के लिए कड़े कदम उठाये हैं. कर की वसूली एवं निगम के राजस्व में वृद्धि करने को लेकर होल्डिंग धारकों को 31 मार्च 2013 तक के बकाया भुगतान पर दो प्रतिशत ब्याज (प्रतिमाह) की छूट दी गयी है. ताकि लंबे समय से चले आ रहे बकाया कर को संग्रहित कर निगम के राजस्व में वृद्धि हो सके. यह योजना 1 फरवरी से 31 मार्च 2017 तक लागू रहेगी. ये बातें सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त एसके पाठक ने वार्ड पार्षदों को जानकारी दी. बैठक की अध्यक्षता महापौर कुमकुम देवी ने की. जबकि उपमहापौर बेबी चंकी मुख्य रूप से मौजूद थी.
ओडीएफ के लिए बने सामुदायिक शौचालय: नगर आयुक्त डॉ श्यामल किशोर पाठक ने बताया कि शहर को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाने के लिए सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए वार्ड पार्षदों को स्थल चयन करने को कहा. ताकि प्रत्येक वार्ड को खुले में शौच बनाया जा सके. उन्होंने वार्ड पार्षदों से कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग का सख्त निर्देश है कि जिस लाभुक के पास शौचालय बनाने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है उस क्षेत्र के 500 मीटर दायरे में व्यक्तिगत शौचालय बनाया जाये. उन्होंने कहा कि सबके लिए आवास योजना में अब लाभुक को एलपीसी एवं शपथ पत्र के माध्यम से भी लाभुक मकान का लाभ ले सकते हैं. बैठक में नगर प्रबंधक एहतेशाम हुसैन, पार्षद राजेश ठाकुर, गोविंद मंडल, सुजीत पोद्दार, मो जाहिद, मो शाहिद, नीलू सिंह, आशा देवी, इंदिरा देवी, रामानंद यादव सहित अन्य मौजूद थे.
कई सड़कों का किया जायेगा कालीकरण
नगर निगम बोर्ड की बैठक में विधायक विजय कुमार विजय द्वारा शहर की सड़कों के कालीकरण का सुझाव दिया गया. जिसे बैठक में गंभीरता से लिया गया और वार्ड पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़कों की सूची तैयार करने को कहा गया. ताकि सड़क का कालीकरण कर दुरुस्त किया जायेगा. इसमें वैसे सड़कों को शामिल किया गया है जो पिचिंग है. इसमें सोझीघाट से भगत सिंह चौक होते हुए एक नंबर ट्रैफिक से गोयनका धर्मशाला सहित दक्षिणी किला गेट, कोतवाली चौक से शास्त्री चौक-मोगल बाजार होते हुए सुभाष चौक, चूआबाग-कासिम बाजार होते हुए बिंदवारा, लल्लू पोखर तीन बटिया से भगत सिंह चौक कौड़ा मैदान होते हुए डीजे कॉलेज रोड सहित शहर की अधिकांश सड़कों की सूची तैयार कर उसे कालीकरण करने का निर्णय लिया गया.
वार्ड पार्षदों ने उठाया बिजली पानी का मुद्दा
वार्ड पार्षद रवीश चंद्र वर्मा एवं नीलू सिंह ने कहा कि शौचालय निर्माण में निगमकर्मियों द्वारा सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाया जा रहा है. वार्ड में शौचालय बन रहा है तो लाभुक के फाइल को निगमकर्मी द्वारा नहीं आगे की प्रक्रिया के लिए नहीं बढ़ाया जाता. लाभुक द्वारा गड्ढा खोद दिया गया है और फोटो खिंचवा कर निगम कार्यालय को सुपूर्द कर दिया है. बावजूद अबतक राशि का भुगतान नहीं किया गया है. वहीं पार्षद फैसल अहमद रूमी ने डे-एनयूएलएम के तहत चल रहे प्रशिक्षण केंद्र एवं अन्य कार्यक्रमों के संदर्भ में जानकारी मांगी. जिस पर एनयूएलएम के नंदकिशोर प्रसाद ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी.
मो. शाकिर ने शहर में लगाये गये सौर ऊर्जा लाइट की मरम्मति का मामला उठाया. इसके साथ ही वार्ड नंबर 38 पुरानीगंज में हर घर पानी की समस्या को दूर करने का भी मामला उठा. साथ ही वार्ड नंबर 36 में नाला निर्माण, वार्ड नंबर 37 मकससपुर धोबीटोला में नाला और अधूरा सड़क निर्माण एवं बिंदवारा गैस गोदाम के समीप गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण का मुद्दा उठा. पार्षद तूफानी राउत ने कहा कि लाल दरवाजा शवदाह गृह के समीप रह रहे लोगों को आवास योजना का लाभ नगर निगम मुंगेर द्वारा नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि वहां का जमीन बेगूसराय जिले के साहबपुर कमाल अंचल में पड़ता है. जिसके कारण उसे आवास योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है. जबकि वहां विद्युत एवं सड़क का निर्माण की सुविधा मुंगेर जिला द्वारा ही उपलब्ध कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement