28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलो मैदान में आज लहरायेगा तिरंगा

गणतंत्र दिवस. जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत फहरायेंगे झंडा 68वां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चारों ओर देशभक्ति की बयार बह रही है. प्रशासनिक स्तर पर मुख्य समारोह स्थानीय पोलो मैदान में होगा. प्रात: 09:05 बजे जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के […]

गणतंत्र दिवस. जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत फहरायेंगे झंडा

68वां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चारों ओर देशभक्ति की बयार बह रही है. प्रशासनिक स्तर पर मुख्य समारोह स्थानीय पोलो मैदान में होगा. प्रात: 09:05 बजे जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. इस मौके पर भव्य व आकर्षक परेड का भी आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, एनसीसी ब्यॉज व गर्ल्स द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया जायेगा.
साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली जायेगी.
मुंगेर : गणतंत्र दिवस का गवाह बनने के लिए मुख्य कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान सजधज कर तैयार है. पोलो मैदान को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है. मंच के दोनों ओर भव्य पंडाल बनाये गये हैं. जबकि मुख्य द्वार को भी सजाया संवारा गया है. कार्यक्रम स्थल जाने के लिए मैदान के सभी प्रवेश द्वार को खोल कर रखा गया है. माननीय, अधिकारी, मुख्य अतिथि एवं आम जनता के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार आवंटित किया गया है.
मुख्य कार्यक्रम स्थल सहित पूरे किला क्षेत्र में सुरक्षा दीवार खड़ी
इन विभागों द्वारा निकलेगी झांकी
डीआरडीए, जिला स्वास्थ्य समिति, बिहार शिक्षा परियोजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भारत स्काउट और गाइड, जिला कृषि कार्यालय, जिला आत्मा कार्यालय, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला उत्पाद कार्यालय, मंडल कारागार, जिला उप निर्वाचन कार्यालय, जिला आपदा कार्यालय, जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, जिला कल्याण कार्यालय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, जिला प्रोग्राम कार्यालय
सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. साथ ही पोलो मैदान के मुख्य द्वार सहित पूरे किला क्षेत्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. बिहार पुलिस की खुफिया शाखा को सुरक्षा के लिए मुस्तैद किया गया है. पोलो मैदान के मुख्य द्वार पर सिर्फ वैध पासधारी व्यक्ति ही अंदर प्रवेश कर पायेंगे. मुख्य द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. साथ ही विशेष शाखा के पदाधिकारी हैंड मेटल डिटेक्टर से भी लोगों की जांच करेंगे. जबकि मैदान में सादी वरदी में भी पुलिस तैनात की जायेगी. किला के तीनों प्रवेश द्वारा पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है. जबकि मैदान के चारों ओर जवानों को तैनात की गयी है.
कब और कितने समय में फहरेगा तिरंगा
प्रात: 8:00 बजे- हेरुदियारा स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण
प्रात: 9:05 बजे- पोलो मैदान
प्रात: 9:45 बजे- आयुक्त सह आरक्षी उप महानिरीक्षा कार्यालय
पूर्वाह्न् 10:00 बजे- समाहरणालय
पूर्वाह्न् 10:15 बजे- पुलिस अधीक्षक कार्यालय
पूर्वाह्न् 10:25 बजे- जिला परिषद कार्यालय
पूर्वाह्न् 10:30 बजे- सदर अनुमंडल कार्यालय
पूर्वाह्न् 10:40 बजे- समादेष्टा, गृहरक्षा वाहिनी
पूर्वाह्न् 10:50 बजे- विजय चौक
पूर्वाह्न् 11:00 बजे- नवीन आरक्षी केंद्र
पूर्वाह्न् 11:05 बजे- बंदूक फैक्टरी
परेड में ये होंगे शामिल
बिहार सैन्य पुलिस (9) 1 प्लाटून
जिला आरक्षी बल 3 प्लाटून
गृह रक्षा वाहिनी 1 प्लाटून
सैप 1 प्लाटून
सिनियर एनसीसी छात्र 1 प्लाटून
जूनियर एनसीसी छात्र 1 प्लाटून
स्काऊट एंड गािड छात्र 1 प्लाटून
अग्निशमन दल
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के ठोस इंतजाम किये गये. खास कर मुख्य कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान में त्रिस्तरीय सुरक्षा दीवार खड़ी की गयी है. जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के सभी थाना को अलर्ट जारी किया गया है. इसके लिए एएसपी अभियान व अर्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा एरिया डोमेनेशन भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें