Advertisement
चुलाई शराब निर्माण फैक्टरी का खुलासा, एक गिरफ्तार
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनसरी तल्ले पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर एक चुलाई शराब निर्माण फैक्टरी का उद्भेदन किया. इस मामले में छोटी मिर्जापुर निवासी जीतेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि गृह स्वामी मो काजो भाग निकला. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी आशीष भारती ने […]
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनसरी तल्ले पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर एक चुलाई शराब निर्माण फैक्टरी का उद्भेदन किया. इस मामले में छोटी मिर्जापुर निवासी जीतेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि गृह स्वामी मो काजो भाग निकला. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मनसरीतल्ले निवासी मो काजो एवं छोटी मिर्जापुर निवासी जीतेंद्र कुमार उर्फ जीतू देसी चुलाई वाली शराब का निर्माण एवं बिक्री कर रहा है. पुलिस की एक विशेष टीम बनायी गयी और मो काजो के घर छापेमारी की गयी. जहां से 60 लीटर छुआ गुड़ से तैयार चुलाई शराब एवं पाइप लगा हुआ उपकरण बरामद किया गया. पुलिस ने जीतेंद्र कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जबकि मो काजो फरार हो गया. विदित हो कि ये लोग भट्टी पर पाइप लगा हुआ बर्तन चढ़ा कर छुआ गुड़ से शराब तैयार करता था. जिसे इस क्षेत्र में आपूर्ति करने के साथ ही दूसरे जगहों पर भी तस्करी कर भेजा जाता था. एसपी ने बताया कि ये लोग दूसरे राज्यों से विदेशी शराब लाकर बेचने का काम करता है. फरार मो काजो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement