मुंगेर : सात निश्चय को छलावा करार देते हुए लोजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजीव गांधी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंकने का प्रयास किया. कार्यक्रम का नेतृत्व लोजपा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती कर रहे थे, जिसे कोतवाली थाना पुलिस ने रोकते हुए सबों को हिरासत में ले लिया.
Advertisement
सात निश्चय का विरोध कर रहे लोजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार
मुंगेर : सात निश्चय को छलावा करार देते हुए लोजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजीव गांधी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंकने का प्रयास किया. कार्यक्रम का नेतृत्व लोजपा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती कर रहे थे, जिसे कोतवाली थाना पुलिस ने रोकते हुए सबों को हिरासत में ले लिया. लोजपा कार्यकर्ता सात निश्चय को […]
लोजपा कार्यकर्ता सात निश्चय को झूठ का पुलिंदा बताते हुए राजीव गांधी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया. लोजपा नेताओं का कहना था कि सीएम अपने सात निश्चय का झूठा ढिंढ़ोरा पीट कर जनता के साथ विश्वासघात करने का काम किया है. मुंगेर में कहीं भी सात निश्चय धरातल पर पूरी तरह दिख नहीं रहा है. वास्तविकता यह है कि सात निश्चय का लाभ कुछ पूंजीपति, ठेकेदार एवं पदाधिकारी के कागजी पन्नों में सिमट कर उनके पॉकेट में चला गया है.
इसके तहत युवाओं को रोजगार देने की दंभ भरने वाले नीतीश कुमार उन युवाओं को रोजगार देना तो दूर, अपने शासनकाल में बिहार की धरती पर एक कल-कारखाना तक लगाने में असफल रहे हैं. पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में जाना पड़ रहा है. वक्ताओं ने कहा कि हर घर नल का जल पहुंचाने की बात हो रही है. पहले खराब पड़े चापाकल को ठीक कराया जाय. 24 घंटे में 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना द्वारा छात्रों को कर्जदार बनाया जा रहा है. मौके पर प्रमोद पासवान, रंजीत पासवान, गणेश पासवान, मिथिलेश मोदी, आरिफ हकील, मो. ताजवर सैयद, चंदन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement