मुंगेर : वैसे तो प्रशासनिक स्तर पर डीआरसीसी को पूरी तरह दुलहन के तरह सजाया जा रहा है़ किंतु डीआरसी के पास प्रखंड कार्यालय के पुराने जर्जर क्वार्टर मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा है़ ऐसा लगता है कि मानों पूनम की चांद के बीच से काला बादल गुजर रहा हो़ प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो समयाभाव के कारण पुराने क्वार्टरों को अब हटा पाना काफी मुश्किल है़
अब इसे छिपाने के अलावा प्रशासन के समक्ष कोई चारा नहीं बच पाया है़ रविवार से ही इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी है़ पुराने क्वार्टरों को अागे परदा लगा कर उसे ढंकने की कवायद तेज हो गयी है़ वहीं सूचना जन संपर्क विभाग द्वारा कई जर्जर क्वार्टरों को होर्डिंग व पोस्टर से ढंका जा रहा है़