बरियारपुर : आगामी 18 जनवरी को मुख्यमंत्री के मुंगेर आगमन पर होने वाले चेतना रैली, पूर्ण शराबंदी पर आयोजित मानव श्रृखला व आगामी 24 जनवरी को पटना मे होने वाले कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को बरियारपुर ब्रह्मस्थान में जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव मंडल ने की.
बैठक में जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इन कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान करते हुए पंचायत व प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने पर बल दिया. बैठक में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष सहनी, पवन कुमार उर्फ हाकिम, विनय मंडल, विजेन्द्र कुमार मिन्टु, उपेन्द्र प्रसाद साह, पप्पु मंडल, विजय कुमार, बबलु कुमार, मदन ठाकुर, मनोज सिंह जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.