36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से बचाव के लिए तीन करोड़ से बनेगा डकरा बांध

हेरूदियारा को बाढ़ की विभीषिका से बचाने की मुहिम मुंगेर : मुंगेर शहर के वार्ड नंबर 43 हेरूदियारा को गंगा के बाढ़ से बचाने के लिए नगर निगम मुंगेर ने तीन करोड़ का डीपीआर तैयार किया है. जिससे हेरूदियारा के पूरब व उत्तर बांध बनाया जायेगा. यह बांध राष्ट्रीय उच्च पथ से लेकर हेरूदियारा, चूआबाग […]

हेरूदियारा को बाढ़ की विभीषिका से बचाने की मुहिम

मुंगेर : मुंगेर शहर के वार्ड नंबर 43 हेरूदियारा को गंगा के बाढ़ से बचाने के लिए नगर निगम मुंगेर ने तीन करोड़ का डीपीआर तैयार किया है. जिससे हेरूदियारा के पूरब व उत्तर बांध बनाया जायेगा. यह बांध राष्ट्रीय उच्च पथ से लेकर हेरूदियारा, चूआबाग मुख्य मार्ग को जोड़ेगा. निगम द्वारा बनाये गये डीपीआर को नगर विकास एवं आवास विभाग तथा सिंचाई विभाग को स्वीकृति के लिए भेजने की तैयारी की जा रही.
तीन करोड़ से होगा बांध का निर्माण : जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा हेरूदियारा के समीप एनएच 80 के किनारे 854 मीटर लंबा बांध का डीपीआर तैयार किया गया है. जिसके निर्माण पर लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पिछले दिनों जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने हेरूदियारा में आयोजित एक सभा में स्थानीय लोगों को यह आश्वासन भी दिया था कि वे इस मुहल्ले को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए समुचित व्यवस्था करेंगे.
नगर निगम द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए बांध बनाने का निर्णय लिया गया है और इसका डीपीआर का तैयार कर लिया गया है. अब राशि आवंटन के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जायेगा. ताकि शीघ्र कार्य प्रारंभ हो सके.
बाढ़ से निबटने की है तैयारी : बांध का निर्माण बाढ़ से निबटने के लिए किया जायेगा. ताकि शहर की एक बड़ी आबादी हेरूदियारा के इलाके में बास करती है. इन आबादी के आशियाने को उजड़ने से बचाने के लिए बांध निर्माण करने की योजना बनायी गयी है. ताकि यहां रह रहे लोगों को इसका लाभ मिल सके और बाढ़ के समय लोग एनएच 80 के किनारे, सरकारी स्कूलों, रिश्तेदारों के यहां शरण नहीं लेना पड़े. माना जा रहा है कि बांध का निर्माण हो जायेगा तो वहां रह रहे लोगों को सुविधा तो होगी ही सरकार को भी आर्थिक तौर पर एक बड़ी राशि की बचत होगी. विदित हो कि गत वर्ष 2016 में भी गंगा के बाढ़ से हेरूदियारा एवं आसपास का क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ था. क्योंकि यह मुहल्ला एक तो गंगा के किनारे है तो दूसरा गहराई में है. इसलिए बाढ़ के समय लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर जाता है और लोगों को घरवार छोड़ कर सड़क व ऊंचे स्थानों पर शरण लेनी पड़ती है.
एनएच 80 किनारे बने 854 मीटर बांध
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक ने बताया कि बाढ़ से निबटने के लिए हेरूदियारा के समीप बांध का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर स्टीमेट तैयार किया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी. जिलाधिकारी द्वारा ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें