17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल टैलेंट की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए प्रतिभागी

मुंगेर : प्रभात खबर तथा गोल इंस्टीच्यूट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बेलन बाजार स्थित लमार्ट हाई स्कूल में गोल टैलेंट प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया़ इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ परीक्षा का संचालन जहां केंद्राधीक्षक रीमा बेंजामिन के नेतृत्व में किया गया़ वहीं […]

मुंगेर : प्रभात खबर तथा गोल इंस्टीच्यूट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बेलन बाजार स्थित लमार्ट हाई स्कूल में गोल टैलेंट प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया़ इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ परीक्षा का संचालन जहां केंद्राधीक्षक रीमा बेंजामिन के नेतृत्व में किया गया़
वहीं परीक्षा को सफल बनाने में शिक्षक माधव पांडे, गोल इंस्टीच्यूट के मनोज कुमार, राहुल कुमार का विशेष योगदान रहा़ सुबह 11 बजे से ही केंद्र पर परीक्षार्थी पहुंचने लगे़ दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान केंद्र के बाहर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की काफी भीड़ लगी रही़ मालूम हो कि राज्य के छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को जांचने के लिए गोल टैलेंट सर्च एग्जाम एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन चुका है़ इस परीक्षा के माध्यम से प्रतियोगिताओं के बीच छात्र अपनी प्रतिभा को जांचने के अलावे सेमिनार में सम्मिलित होकर महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करते हैं. छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से गोल इंस्टीच्यूट द्वारा छात्रों के लिए 200 से अधिक पुरस्कार रखे गये हैं. जिसमें लैपटॉप के अलावे टैबलेट, रिस्ट वाच एवं कई
अन्य पुरस्कार मुख्य परीक्षा के अंतिम चयन प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को दिये जायेंगे़ पुरस्कार के अलावा मुख्य परीक्षा में चयनित छात्रों को गोल इंस्टीच्यूट के क्लासरूम कोर्स में 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जायेगी़ शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को कुछ शर्तों के साथ पूर्ण रूप से मुफ्त शिक्षा मुहैया कराये जाने का प्रावधान है़ आवेदन के समय छात्रों द्वारा मनोनीत किये गये शिक्षकों को छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें