23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में बच्ची सहित दो की मौत

खड़गपुर/असरगंज : खड़गपुर व असरगंज में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक दो वर्षीय बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि आधे दर्जन लोग घायल हो गये. खड़गपुर के जोगनी बाबा स्थान के समीप मैजिक दुर्घटना में जहां उस पर सवार 70 वर्षीय वृद्ध जगदीश मंडल की मौत हो गयी. वहीं […]

खड़गपुर/असरगंज : खड़गपुर व असरगंज में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक दो वर्षीय बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि आधे दर्जन लोग घायल हो गये. खड़गपुर के जोगनी बाबा स्थान के समीप मैजिक दुर्घटना में जहां उस पर सवार 70 वर्षीय वृद्ध जगदीश मंडल की मौत हो गयी. वहीं असरगंज में ऑटो से कुचलने से दो वर्षीय बच्ची ने दम तोड़ दिया.

खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में जोगनी स्थान के पास शुक्रवार को एक मैजिक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार बागेश्वरी निवासी 70 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गयी. जबकि आधे दर्जन यात्री घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए खड़गपुर व बरियारपुर के अस्प्तालों में भरती किया गया है. मृतक की पहचान बागेश्वरी निवासी जगदीश उर्फ भकरू मंडल के रूप में हुई है. जगदीश मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही शामपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. शोकाकुल परिजनों पत्नी रेखा देवी व पुत्रों का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी रेखा देवी ने बताया कि उसके पति जगदीश मंडल मजदूरी करता था और वे बीमार चल रहे थे और आज इलाज कराने खड़गपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गये थे. लौटते समय यह दुर्घटना हुई. वे अपने पीछे पांच पुत्र व दो पुत्री छोड़ गये हैं.

इधर असरगंज प्रखंड के मकवा-मिल्की जोरारी मुख्य मार्ग पर अॉटो से गिरने से एक दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जबकि बच्ची की मां अजनी देवी अॉटो से गिर कर घायल हो गयी. बताया जाता है कि मुश्कीपुर निवासी मुकेश यादव की पत्नी अंजनी देवी ऑटो से अपनी बच्ची को लेकर असरगंज आ रही थी.

अॉटो तेज रफ्तार से चलाने के कारण अंजनी देवी अपनी दो वर्षीय बच्ची को लेकर गिर गयी और बच्ची उसके गोद से दूर छिटक गयी. इसी दौरान बच्ची ऑटो की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि ऑटो चालक वाहन लेकर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की और मृत बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भिजवाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो चालक मिल्की जोरारी गांव का श्रवण यादव है. उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही. इधर घायल अंजनी देवी का इलाज असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें