28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेस्ट पेन व रक्तचाप की शिकायत पर रणवीर अस्पताल में भरती

मुंगेर : अपने चचेरे भाई की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद खगड़िया के पूर्व विधायक रणवीर यादव को देर शाम चेस्ट पेन व रक्तचाप की शिकायत पर मुंगेर सदर अस्पताल में भरती किया गया. उन्हें अस्पताल के कैदी वार्ड में रखा गया है, जहां उसका चिकित्सीय जांच चल […]

मुंगेर : अपने चचेरे भाई की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद खगड़िया के पूर्व विधायक रणवीर यादव को देर शाम चेस्ट पेन व रक्तचाप की शिकायत पर मुंगेर सदर अस्पताल में भरती किया गया. उन्हें अस्पताल के कैदी वार्ड में रखा गया है, जहां उसका चिकित्सीय जांच चल रहा. रणवीर यादव की पत्नी विधायक पूनम देवी व कृष्णा देवी के साथ ही उसकी पुत्री भी अस्पताल में मौजूद थी.

मंगलवार को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय में हत्या के आरोप में रणवीर यादव को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी. सजा सुनाये जाने के बाद उसे मंडलकारा ले जाया गया. जहां उसने अपने सीने में दर्द की शिकायत की. चिकित्सकीय जांच के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां इमरजेंसी वार्ड में मौजूद चिकित्सक डॉ आलोक कुमार ने उसकी जांच की. साथ ही फिजिशियन के रंजन को भी बुलाया गया और रणवीर यादव की चिकित्सकीय जांच की गयी.
उनका बीपी 170/100 था. जबकि वह सीने में दर्द की शिकायत कर रहा था. चिकित्सक द्वारा उसके सीने की एक्सरे व इसीजी के साथ ही कई प्रकार के जांच की सलाह दी गयी. सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि चेस्ट पेन व रक्तचाप की शिकायत पर उन्हें सदर अस्पताल में भरती किया गया है. जहां इलाज चल रहा है. इस दौरान अस्प्ताल परिसर में भी रणवीर यादव के समर्थकों व रिश्तेदारों की भीड़ लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें