मुंगेर : पिछले चार माह से लगातार बैठक कर निगम प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन वेंडरों को स्थल उपलब्ध कराने और उसे परिचय पत्र उपलब्ध कराने पर चर्चा तो करती रही. किंतु इस मामले में निगम की कार्रवाई पूरी तरह उदासीन रही है. यहां तक कि फुटपाथी दुकानदारों के चयन का भी कार्य मंथर गति से चल रहा है.
निगम प्रशासन ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में यह निर्णय लिया था कि शहरी क्षेत्र के चयनित वेंडरों को नगर निगम द्वारा परिचय पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. शहर में चयनित वेंडिंग जोन बेकापुर, राजा बाजार, पूरबसराय गोशाला, कौड़ा मैदान, चंदन बाग चूआबाग में कुल 688 वेंडरों की पहचान बायोमेटरिक सर्वे के माध्यम से की गयी. किंतु उसके बाद अबतक वेंडरों के पहचान की गति धीमी पड़ गयी.