मुंगेर : एक ओर जहां न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है, वहीं सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कंतपुर में रसोइया के पद पर कार्यरत एक महिला सुलोचना देवी की बुधवार को विद्यालय अवधि के दौरान ही ठंड के कारण मौत हो गयी. उसकी मौत से विद्यालय परिसर में एकबारगी सनसनी फैल गयी.
प्रभारी प्रधानाध्यापिका बिंदु कुमारी ने बताया कि उनके विद्यालय में ही प्राथमिक विद्यालय रामदीरी का भी संचालन हो रहा है. इस कारण उन्हें अपने विद्यालय का संचालन प्रात:कालीन करना पड़ता है. रसोइया सुलोचना देवी सुबह में खाना बनाने की तैयारी ही कर रही थी, कि वह बेहोश हो कर गिर पड़ी. विद्यालय परिवार के सहयोग से उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं परिजनों ने रसोइया की मौत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुआवजे की मांग की है.