15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की निश्चय यात्रा को ले डीएम ने की समीक्षा बैठक

मुंगेर : समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की संभावित निश्चय यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने सात निश्चय से जुड़े कार्यों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. खासकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए प्राप्त आवेदन की स्थिति, श्रम संसाधन विकास […]

मुंगेर : समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की संभावित निश्चय यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने सात निश्चय से जुड़े कार्यों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. खासकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए प्राप्त आवेदन की स्थिति, श्रम संसाधन विकास से जुड़े कौशल विकास केंद्र के बारे में जानकारी ली.

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बीपीएल परिवारों को शत प्रतिशत विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं ग्रामीण विकास विभाग से इंदिरा अवास के निर्माण तथा मनरेगा से संबंधित योजनाओं के संदर्भ में जानकारी ली. इसके अलावा नगर विकास विभाग से संबंधित हर घर नल का जल, हर गली पक्की सड़क एवं नाली की भी समीक्षा की. वहीं मुख्यमंत्री के संभावित दौड़े को लेकर चयनित तीन पंचायतों श्रीमतपुर, बरदह तथा महुली के हर बीपीएल तथा एपीएल सहित सभी परिवारों को बिजली के नये कनेक्शन दिये जाने का निर्देश दिया.
वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने यह बताया कि श्रीमतपुर पंचायत में पुराने बिजली के तारों को बदलने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. इसके बाद अब वहां केबल तार जोड़ा जाना है. इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, समाज कल्याण सहित विभागों के भी कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर अपर समाहर्ता डॉ इश्वरचंद्र शर्मा, डीडीसी रामेश्वर पांडेय, नगर आयुक्त डॉ. श्यामल किशोर पाठक, सदर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें