27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा किनारे भी प्यासे हैं मुंगेरवासी

मुंगेर : मुंगेर नगर निगम द्वारा आम जनों की प्यास बुझाने के लिए करोड़ों खर्च किये जा चुके हैं. बावजूद इसके शहरवासियों की प्यास नहीं बुझ रही है. अलबत्ता गंगा किनारे कष्टहरणी घाट पर लगा प्याऊ भी काम नहीं कर रहा और गंगा तट पर भी लोग प्यासे हैं. अलबत्ता निगम का प्याऊ विभिन्न संस्था […]

मुंगेर : मुंगेर नगर निगम द्वारा आम जनों की प्यास बुझाने के लिए करोड़ों खर्च किये जा चुके हैं. बावजूद इसके शहरवासियों की प्यास नहीं बुझ रही है. अलबत्ता गंगा किनारे कष्टहरणी घाट पर लगा प्याऊ भी काम नहीं कर रहा और गंगा तट पर भी लोग प्यासे हैं. अलबत्ता निगम का प्याऊ विभिन्न संस्था व संगठनों के प्रचार का होर्डिंग स्थल बनकर रह गया है.

हाथी का दांत बना लाखों का प्याऊ: कष्टहरणी घाट पर जिले भर के श्रद्धालु गंगा स्नान को पहुंचते हैं. जहां श्रद्धालुओं को घंटों बिताने पड़ते हैं. इसके अलावा सुबह-शाम शहरवासी यहां सैर- सपाटे के लिए भी पहुंचते हैं. यहां निगम द्वारा पिछले साल 2 लाख 58 हजार 500 रुपये की लागत से प्याऊ का निर्माण कराया गया़ किंतु पिछले कुछ महीनों से यह प्याऊ बंद पड़ हुआ है़ जिसे नगर निगम द्वारा मरम्मत नहीं करवाया जा रहा है़ प्यासे लोग पानी पीने की उम्मीद से प्याऊ के पास भागे-भागे पहुंचते हैं, किंतु प्याऊ में लगे नल से जब बूंद भर भी पानी नहीं निकला.
कमाई करने वाले भी नहीं कर रहे पहल: मालूम हो कि इस प्याऊ का निर्माण आम लोगों के प्यास बुझाने के लिए किया गया था. किंतु इससे कुछ खास लोगों ने अपने कमाई का धंधा भी बना लिया़ नतीजतन प्याऊ का इस्तेमाल वाहनों की धुलाई के लिए भी होने लगा़ कष्टहरणी घाट के महंत देवनायक दास द्वारा मंदिर के नाम पर वाहन धुलाई के एवज में प्रत्येक वाहन से 501 रुपये की वसूली भी की जाती रही. इस संदर्भ में यहां एक बोर्ड भी लगा है. लेकिन जब प्याऊ से पानी निकलना बंद हुआ तो महंत भी चुप्पी साध गये.
प्याऊ का निर्माण कर उसके दीवारों को टाइल्स से जड़ा गया, ताकि प्याऊ का सौदर्य बढ़े़ किंतु रखरखाव के अभाव में अब यह महज होर्डिंग बन कर रह गया है़ इसकी दीवारों पर शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़े निजी संस्थाओं के पोस्टर चिपका दिये गये हैं. इस पर न तो अब तक नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई की गयी है और न ही उन पोस्टरों को ही हटाया गया है़
कहती हैं महापौर
प्याऊ के समरसेबल मोटर की चोरी हो गयी है़ जल्द ही इसे चालू करवाया जायेगा़
कुमकुम देवी, महापौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें