मुंगेर : बिंद पर्वत शृंखला की गोद में बसा ऋषिकुंड धार्मिक एवं पौराणिक महत्व के साथ-साथ एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है. जहां कुदरत का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. ऋषिकुंड प्रकृति द्वारा दिया गया एक अमूल्य उपहार है. नयानाभिराम दृश्यों से युक्त एवं आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से भरपूर इस स्थल की मुख्य विशेषता इसके गर्म जल का स्त्रोत है. नववर्ष के आगमन के समय गर्म कुंडों का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगती है और लोग पिकनिक मनाने के लिए सैकड़ों लोग रोजाना पहुंचते हैं.
Advertisement
पर्यटकों को लुभा रहा ऋषिकुंड का गरम पानी
मुंगेर : बिंद पर्वत शृंखला की गोद में बसा ऋषिकुंड धार्मिक एवं पौराणिक महत्व के साथ-साथ एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है. जहां कुदरत का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. ऋषिकुंड प्रकृति द्वारा दिया गया एक अमूल्य उपहार है. नयानाभिराम दृश्यों से युक्त एवं आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से भरपूर इस स्थल की मुख्य विशेषता इसके […]
जमालपुर-खड़गपुर पर्वतमालाओं के मध्य में अवस्थित ऋषिकुंड पर्वत की दरारों एवं छिद्रों से गर्म जल के अनगिनत बुलबुले निरंतर निकलते रहते हैं. कुंड के पूरे फैलाव से सटे पर्वत से निकलने वाले गर्म जल के वाष्प से समूचा क्षेत्र मेघ आच्छादित सा प्रतीत होता है जो पर्यटकों का मनमोह लेता है. ऋषिकुंड ऋषि मुनियों का साधना स्थल रहा है.
यहां शृंगी ऋषि एवं उनके पिता ऋषि विभानड़क ने वर्षों साधना की है. वे दोनों यहां विद्या भी दान किया करते थे. वैदिक काल में यहां ऋषि मुनियों के वास होने के कारण कालांतर में इसका नाम ऋषिकुंड होगा. प्रत्येक तीन साल बाद आने वाले मलमास में यहां एक माह तक का मेला लगता है. जिसमें न सिर्फ बिहार राज्य बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचती है. यहां गर्म जल का एक बड़ा सा कुंड है. कुंड के पास ही देवी-देवताओं के मंदिर हैं. लोक आस्था है कि यहां के गर्म जल के कुंड में स्नान कर पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल मिलता है. प्रकृति का यह मनोहारी स्थल जाड़े के मौसम में पिकनिक स्पॉट बन जाता है और यहां की प्राकृतिक व आध्यात्मिक महत्व पर्यटकों को खूब भाता है.
इस पर्वत पर शृंगी ऋषि एवं उनके पिता ऋषि विभानड़क ने कई वर्षों तक साधना की है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement