22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद साहब के किरदार व उनके पैगाम पर हुई चर्चा

मुंगेर : पैंगबर मोहम्मद साहब की जयंती सोमवार को विभिन्न संगठनों द्वारा धूमधाम से मनायी गयी. ईकरा पब्लिक स्कूल में जहां क्विज व भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया, वहीं इंडियन चिल्ड्रेन एकेडमी में गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मोहम्मद साहब के आला किरदार और उनका पैगाम पर चर्चा हुई. ईकरा पब्लिक स्कूल में आयोजित […]

मुंगेर : पैंगबर मोहम्मद साहब की जयंती सोमवार को विभिन्न संगठनों द्वारा धूमधाम से मनायी गयी. ईकरा पब्लिक स्कूल में जहां क्विज व भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया, वहीं इंडियन चिल्ड्रेन एकेडमी में गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मोहम्मद साहब के आला किरदार और उनका पैगाम पर चर्चा हुई. ईकरा पब्लिक स्कूल में आयोजित सेमिनार सह क्विज प्रतियोगिता की अध्यक्षता हाजी शाह मोहम्मद ने की. क्विज प्रतियोगिता में गुड़िया परवीन व मुस्कान परवीन प्रथम,

खुशबु शहनाज व इंशा इरफान द्वितीय एवं अलीसा व माज रव्वानी तृतीय स्थान पर रही. जबकि भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, खुशबु नाज द्वितीय स्थान पर रही. जामा मस्जिद के इमाम मौलाना रागिब रहमानी ने कहा कि हमारे नवी का एखलाक ऐसा था कि अनके दरबार में दुश्मनों को भी इज्जत मिलती थी. वे पुरी इंसानियत के लिए रहमत बन कर आए, मौके पर मो इरफान, अबुल कलाम आजाद, हारूण रशीद, जाकिर हुसैन सहित अन्य ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

इंडियन चिल्ड्रेन एकेडमी हजरतगंज में एक सभा का आयोजन किया गया. खानकाह रहमानी के हाफिज मो. तौफिक रहमानी ने तिलावत ए कुरआन से किया. मो. जमील अहमद मजाहरी, मौलाना खुर्शीद अहमद कासमी ने कहा कि मोहम्मद साहब के बातों पर अमल कर हम बहुत कुछ सीख सकते है. मो रेहान रहमानी, प्रधानाचार्य अब्दुल रशीद ने कहा कि पैगंबर साहब ने अमन और शांति का पैगाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें