23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ विक्रेताओं के सामने रोजगार का संकट

अबतक नहीं हुई सभी वेंडरों की पहचान, निगम नहीं करा रहा स्थल उपलब्ध मुंगेर : दो दिनों के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मुंगेर शहर के मुख्य बाजार पटेल चौक से लेकर गांधी चौक होते हुए पूरबसराय तक अतिक्रमण हटाये गये. इसके साथ ही सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ पर दुकान चलाकर अपने परिवार की […]

अबतक नहीं हुई सभी वेंडरों की पहचान, निगम नहीं करा रहा स्थल उपलब्ध

मुंगेर : दो दिनों के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मुंगेर शहर के मुख्य बाजार पटेल चौक से लेकर गांधी चौक होते हुए पूरबसराय तक अतिक्रमण हटाये गये. इसके साथ ही सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ पर दुकान चलाकर अपने परिवार की जीविका चलाने वाले लोग बेरोजगार हो गये. नगर निगम प्रशासन ने फुटपाथ दुकानदारों को मुख्य सड़क से तो हटा दिया. लेकिन अबतक उसे अपना व्यवसाय चलाने के लिए जगह उपलब्ध नहीं करायी है. जिसके कारण सैकड़ों फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
सभी वेंडरों की नहीं हुई पहचान
शहर में फुटपाथ पर दुकान चलाने वालों के लिए निगम द्वारा यह व्यवस्था की गयी थी कि सभी दुकानदारों (वेंडरों) की पहचान कर उसे सूचीबद्ध किया जायेगा और निगम द्वारा वैसे वेंडरों को दुकान चलाने के लिए स्थल उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही वेंडरों को पहचान पत्र भी उपलब्ध कराना था. चार माह पूर्व मुंगेर शहर में बायोमिटरिक सर्वे के माध्यम से वेंडरों के पहचान का कार्य प्रारंभ हुआ. किंतु मात्र 668 वेंडरों की पहचान की जा सकी. जबकि निगम का मानना है कि शहर में लगभग 1800 वेंडर विभिन्न क्षेत्रों में सड़क किनारे रोजगार संचालित कर रहे हैं.
निगम के चयनित वेडिंग जोन
नगर निगम द्वारा शहर में बेकापुर, राजा बाजार, पूरबसराय गोशाला, कौड़ा मैदान, चंदन बाग चूआबाग को वेडिंग जोन घोषित किया है. अगस्त माह में टाउन वेडिंग कमेटी की बैठक में यह तय हुआ था कि राजा बाजार, जिला स्कूल खेल मैदान, कर्पूरी मार्केट, बेकापुर, ओमप्रकाश मार्केट का सर्वे कराया जाय. ताकि कितने दुकान किन लोगों के नाम से आवंटित है और वर्तमान में किनके पास है. बैठक में कहा गया था कि एक ही व्यक्ति अलग-अलग नाम से नगर निगम के दो-तीन मार्केटों में दुकान को आवंटित करा रखा है. जिसकी पहचान करने की जरूरत है. नगर आयुक्त ने टैक्स दारोगा को यह जिम्मेदारी दी थी कि वे सर्वे करें. लेकिन यह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.
मुख्य बाजार छोड़ कर गलियारे में सज रहीं हैं दुकानें
अतिक्रमण हटाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य था मुख्य बाजार से फुटपाथ स्थल को मुक्त कराना और स्थायी रूप से अतिक्रमण किये गये दुकानों को हटाना. हुआ ऐसा ही, अब ठेला पर सजने वाली अधिकांश दुकानें राजीव गांधी चौक स्थित निमतल्ला पथ एवं बाटा चौक स्थित गलियारे में सज रही है. उसमें भी कई दुकानदार ठेले पर कपड़े की दुकान सजा रखे हुए हैं. जिससे बाटा चौक की मुहाने सकरी हो गयी है और वाहनों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें