23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन मेला बेरोजगार युवाओं को दे रहा अवसर

नगर भवन में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला आयोजित मेला में 16 नियोजकों ने लिया भाग मुंगेर : श्रम संसाधन विभाग ने बुधवार को नगर भवन में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया. इसका उद‍्घाटन जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, सहायक श्रमायुक्त कविता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. […]

नगर भवन में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला आयोजित

मेला में 16 नियोजकों ने लिया भाग
मुंगेर : श्रम संसाधन विभाग ने बुधवार को नगर भवन में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया. इसका उद‍्घाटन जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, सहायक श्रमायुक्त कविता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. नियोजन मेला में कुल 16 नियोजकों ने भाग लिया. नियोजकों द्वारा कुल 730 अभ्यर्थियों से बायोडाटा प्राप्त किया गया. जिसमें से 336 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.
जिलाधिकारी ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या वर्तमान में एक विकट समस्या बनकर सामने खड़ी है. यही कारण है सरकार के सात निश्चय में से एक युवा के लिए भी है. युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ही नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जाता है. रोजगार मेले के माध्यम से जिले के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा चुके हैं. विभागीय स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन कर कंपनी और युवाओं के बीच कड़ी का काम किया जा रहा है. युवाओं को जिस क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हो रहा है, उसमें वे अपनी उर्जा का प्रयोग कर अवसर से लाभ उठावें.
जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद ने कहा कि जिला स्तरीय नियोजन मेला में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गयी है. मौके पर युवाओं को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम कैरियर काउंसेलिंग की भी जानकारी दी गयी. मेले में उन्नत बायोटेक पटना, सांई बायोटेक पटना, नार्थ-साउथ बिहार इलेक्ट्रिक पावर मेंटनेंस प्राइवेट लिमिटेड मधुबनी, एलआइसी, एसबीआइ लाइफ इंश्यूरेंस मुंगेर, सेवा सत्य सिक्यूरिटी जमशेदपुर, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड भागलपुर सहित 16 नियोजकों ने भाग लिया. मौके पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ई सत्येंद्र सहित बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियां मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें