तीन दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम को जल संसाधन मंत्री करेंगे उद्घाटन
Advertisement
स्थापना दिवस पर देवी व साधना सरगम बांधेंगी समां
तीन दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम को जल संसाधन मंत्री करेंगे उद्घाटन मुंगेर : 3 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले मुंगेर स्थापना दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है. एक ओर जहां उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर पोलो मैदान को संजाया-संवारा जा रहा है, वहीं श्रीकृष्ण सेवा सदन में आयोजित गोष्ठी में भाग लेने के […]
मुंगेर : 3 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले मुंगेर स्थापना दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है. एक ओर जहां उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर पोलो मैदान को संजाया-संवारा जा रहा है, वहीं श्रीकृष्ण सेवा सदन में आयोजित गोष्ठी में भाग लेने के लिए वक्ताओं का चयन किया जा रहा है. जबकि हर शाम लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसके लिए कलाकारों का चयन कर लिया गया है. जहां लोकगायिक देवी और साधना सरगम व साथी धूम मचायेगी,
वहीं आधे दर्जन स्थानीय कलाकारों को भी इस बार अवसर दिया जा रहा है. मुंगेर स्थापना दिवस को लेकर 2 दिसंबर से ही कार्यक्रम प्रारंभ हो जायेगा. जबकि इसका विधिवत उद्घाटन 3 दिसंबर को पोलो मैदान में किया जायेगा. स्थापना दिवस को लेकर पोलो मैदान को इस बार नीली रोशनी से नहलाने की तैयारी है. चारों ओर सिर्फ नीली रोशनी ही देखी जायेगी. जबकि सरकारी भवनों को दुल्हन की तरह सजाने का निर्देश दिया गया है. जो भवन सबसे सुंदर सजेगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा.
गंगा महाआरती, प्रभात फेरी, भजन संध्या, रक्तदान शिविर, फुटबॉल मैच, निबंधन व क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. शराबबंदी पर सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पोलो मैदान के मंच पर आयोजित की जायेगी. जिसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. विभिन्न विभागों द्वार स्टॉल भी लगाया जा रहा है.
मंत्री करेंगे उद्घाटन : 3 दिसंबर को पोलो मैदान में राज्य के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह स्थापना दिवस का उद्घाटन करेंगे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के प्रभारी मंत्री कपिदेव कामत करेंगे. मौके पर ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय, डॉ मेवालाल चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
मुंगेर स्थापना दिवस : सजेगी सुरों की महफिल, होंगे कई कार्यक्रम
2 दिसंबर का आयोजन
3 बजे अपराह्न : समाहरणालय से निकाली जायेगी साइकिल रैली
4 से 6 बजे संध्या : कष्टहरणी घाट पर गंगा महाआरती व भजन संध्या
3 दिसंबर का कार्यक्रम
7 बजे सुबह : प्रभात फेरी
7:30 बजे सुबह : डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं श्रीकृष्ण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण
8:30 बजे सुबह : पीर पहाड़ पर पौधरोपण
9:30 बजे सुबह : सदर अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
11 बजे पूर्वाह्न : पोलो मैदान में उद्घाटन कार्यक्रम
2 बजे अपराह्न : पोलो मैदान में स्टॉलों का उद्घाटन व निरीक्षण
2:30 बजे अपराह्न : हेल्दी बेबी शो
5 बजे संध्या से : पोलो मैदान में लोकगायिका देवी व साथियों का कार्यक्रम
4 दिसंबर का कार्यक्रम
11 बजे पूर्वाह्न : श्री कृष्ण सेवा सदन के हॉल में शराबबंदी एवं समाज पर उसका असर तथा शिक्षा में गुणात्मक सुधार पर सेमिनार के साथ ही इन्हीं विषयों पर बच्चों द्वारा निबंधन प्रतियोगिता और प्रमंडल स्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम. पोलो मैदान में क्विज प्रतियोगिता
4 बजे अपराह्न : पोलो मैदान मंच पर योग आधारित कार्यक्रम
5 बजे संध्या से : पोलो मैदान में साधना सरगम व साथियों का कार्यक्रम
5 दिसंबर का कार्यक्रम
11 बजे पूर्वाह्न : बबुआ घाट में नौका दौड़ प्रतियोगिता
3 बजे अपराह्न : पोलो मैदान में फुटबॉल मैच
5 बजे संध्या से : स्थानीय कलाकार सुलेखा रमैया, सुनील मिश्रा, रीतेश मिश्रा, नीरज फौजी, दीपू, विनोद कुमार राठोर, दीपक विश्वकर्मा, बिहार म्यूजिक स्कूल ऑफ आर्ट के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement