36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे परिसर से हटेगा अतिक्रमण

निर्देश. वर्षों से स्टेशन परिसर में रह रहे महादलित परिवारों को मिला नोटिस मुंगेर रेलवे स्टेशन परिसर में दशकों से रह रहे महादलित परिवारों को रेलवे ने हटने का नोटिस दिया है. बताया जाता है कि इस परिसर में रेल विभाग अपने कर्मचारियों के लिए क्वार्टर का निर्माण करेगा. इसकी प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी […]

निर्देश. वर्षों से स्टेशन परिसर में रह रहे महादलित परिवारों को मिला नोटिस

मुंगेर रेलवे स्टेशन परिसर में दशकों से रह रहे महादलित परिवारों को रेलवे ने हटने का नोटिस दिया है. बताया जाता है कि इस परिसर में रेल विभाग अपने कर्मचारियों के लिए क्वार्टर का निर्माण करेगा. इसकी प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है. दूसरी ओर महादलित परिवार यहां से हटने को तैयार नहीं. उन लोगों का कहना है कि लगभग तीन दशक से वे लोग यहीं अपना आशियाने बनाये हुए हैं.
आखिर अब कहां जायेंगे.
मुंगेर : मुंगेर रेलवे स्टेशन परिसर में रह रहे महादलित परिवार को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए पिछले माह 26 अक्तूबर को ही नोटिस दिया गया था कि 29 नवंबर तक अपना-अपना झुग्गी-झोपड़ी हटा लें. अन्यथा रेल प्रशासन कार्रवाई करेगी. लेकिन अबतक इस दिशा में महादलित अपने आशियाना को नहीं हटाया है और रेल प्रशासन की कार्रवाई की तिथि भी नजदीक आ चुकी है. इस कार्रवाई को लेकर लगभग दो दर्जन से अधिक महादलित परिवार परेशान हैं.
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
स्टेशन प्रबंधक आदित्य कुमार साहु का कहना है कि रेलवे परिसर में रह रहे महादलितों को दो बार नोटिस दिया जा चुका है. 29 नवंबर तक महादलितों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. उसके बाद रेल प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगी.
रात्रि 11 बजे के बाद ही आती है जमालपुर-सहरसा सुपरफास्ट :
जमालपुर-खगड़िया-सहरसा रेलखंड पर चल रहे जमालपुर-सहरसा सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन पूर्व में छठ पूजा स्पेशल के रूप में किया गया. इस ट्रेन के परिचालन की स्वीकृति 19 नवंबर तक दी गयी थी. लेकिन रेलवे ने इसे बढ़ा कर अब 31 मार्च 2017 तक कर दिया है. सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के बदहाली का आलम यह है कि यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से प्रतिदिन लगभग ढाई घंटे विलंब से चल रही है. रात्रि 20:50 बजे के बदले हमेशा यह ट्रेन 23:00 बजे के बाद ही आती है.
जिसके कारण यात्रियों की संख्या कम रहती है. अप में यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 07:45 बजे आ जाती है. शुक्रवार की रात्रि यह ट्रेन 20:08 बजे के बदले 23:05 बजे मुंगेर स्टेशन पहुंची. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही शनिवार को जमालपुर-खगड़िया सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय 10:08 के बदले 11:20 बजे मुंगेर स्टेशन पहुंची और 11:53 बजे खुली.
रेलवे परिसर में रह रहे महादलित.
मुंगेर रेलवे स्टेशन.
मुंगेर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों के आवास के लिए यहां क्वार्टर का निर्माण किया जाना है. इसके निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है. जेसीबी मशीन से मकान का फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है. किंतु जब तक रेलवे के जमीन पर अनाधिकृत रूप से रह रहे महादलित नहीं हटेंगे तब तक निर्माण कार्य मुमकिन नहीं है. रेलवे ने मंगलवार 29 नवंबर तक अतिक्रमण हटाने की तिथि निर्धारित यदि इस तिथि के बाद महादलित रेलवे की जमीन को खाली नहीं करता है तो रेलवे प्रशासन का सहारा लेगी और भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
प्लेटफॉर्म का किया जा रहा विस्तार
रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की लंबाई का भी विस्तार किया जा रहा है. पहले प्लेटफॉर्म की लंबाई 575 मीटर थी जो अब बढ़ा कर 590 मीटर किया जा रहा है. ताकि लंबी ट्रेनों के ठहराव पर यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म का प्लोरिंग एवं टाइल्स लगाने का कार्य जारी है.
कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा मात्र दो-चार मजदूरों के सहारे कंस्ट्रक्शन का काम कराया जा रहा है. जिसके कारण कंस्ट्रक्शन के कार्य काफी विलंब से चल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें