29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कट्टा के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

कट्टा के साथ गिरफ्तार अपराधी. मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के लोहचा पाटम में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर पूरन बिंद को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो देशी कट्टा भी बरामद किया गया. मिनीगन फैक्टरी संचालित करने के मामले में वह पूर्व से भी आरोपित था. एसपी आशीष भारती ने कहा कि पुलिस […]

कट्टा के साथ गिरफ्तार अपराधी.

मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के लोहचा पाटम में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर पूरन बिंद को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो देशी कट्टा भी बरामद किया गया. मिनीगन फैक्टरी संचालित करने के मामले में वह पूर्व से भी आरोपित था.
एसपी आशीष भारती ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हथियार तस्कर पूरन बिंद अपने घर आया हुआ है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया और लोहचा पाटम में छापेमारी की. पूरन बिंद को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा बरामद किया. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों लोहचा पाटम पहाड़ पर पुलिस व एसटीएफ द्वारा वृहत रुप से कॉबिंग ऑपरेशन चलाया गया था. जिसमें मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया था.
जबकि पूरन बिंद फरार हो गया था. जिसकी तालाश पुलिस कर रही थी. पूरन मुख्यत: हथियार तस्कर है जो झारखंड एवं बिहार के विभिन्न जिलों में हथियारों की सप्लाई करता है. वह हथियार कारीगरों को एकत्रित कर पहाड़ पर हथियार निर्माण भी करवाया करता था. छापेमारी दल में नयारामनगर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी, बरियारपुर अभिनव दूबे, हेमजापुर राजीव रंजन, एसटीएफ, जिला पुलिस एवं विशेष टीम के जवान शामिल थे.
रंजन बिंद पर दर्ज है 15 आपराधिक मामला
थाना कांड संख्या धारा
खड़गपुर 57/10 342/323/307/34 भादवि
खड़गपुर 84/11 147/148/149/323/342/379/435/427 भादवि एवं
10/13 यूएपीए एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट
खड़गपुर 183/12 302 भदवि
खड़गपुर 184/12 384/386/120(बी)भादवि एवं 10/13 यूएपीए एक्ट
खड़गपुर 189/12 386/387/120(बी)भादवि एवं 10/13 यूएपीए एक्ट
खड़गपुर 187/12 392 भादवि
खड़गपुर 131/14 364(ए)/120(बी)/34 भादवि
खड़गपुर 152/14 364(ए)/120(बी)/34 भादवि
संग्रामपुर 51/14 385/387 भादवि एवं 3(10) अनु.जा/ज.जाति अधिनियम
तारापुर 82/14 384 भादवि
खड़गपुर 268/15 364(ए)/120(बी)/34 भादवि
खड़गपुर 8/16 387/467/468/471/120(बी)/34 भादवि एवं 16/17/18/20/23 यूपीएए एक्ट
बरियारपुर 106/16 384/387/34 भादवि
संग्रामपुर 115/16 384 भादवि
खड़गपुर 168/16 387 भादवि
पूर्व में लखीसराय से हुआ था गिरफ्तार
रंजन बिंद दूसरे जिले में रह कर हवेली खड़गपुर अनुमंडल में अपना नेटवर्क को संचालित करता है. अगर वह घटना में शामिल रहता है तो घटना के बाद वह क्षेत्र छोड़ देता है. अप्रैल 2016 में भी उसे लखीसराय जिले के हसली थाना क्षेत्र के मंझबे गांव से गिरफ्तार किया गया था. वह बेगूसराय में किराये के मकान में रहता था और अपने महिला मित्र से मिलने लखीसराय मंझबे पहुंचा था. इस बार भी उसे मुंगेर पुलिस ने लखीसराय के टाउन थाना क्षेत्र के खगौर गांव से गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें