17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगटा जंगल मार्ग यात्रियों के लिए असुरक्षित, लूटे जा रहे लोग

मुंगेर : गंगटा जंगल में नक्सलियों एवं अपरधियों ने संयुक्त रूप से वर्चस्व स्थापित कर रखा है. जो लगातार गंगटा-लक्ष्मीपुर पथ में यात्री वाहन एवं राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा है. सिर्फ 20 दिनों के अंदर लूट की तीन बड़ी वारदात हुई है. जिससे गंगटा जंगल से सुरक्षित यात्रा करना […]

मुंगेर : गंगटा जंगल में नक्सलियों एवं अपरधियों ने संयुक्त रूप से वर्चस्व स्थापित कर रखा है. जो लगातार गंगटा-लक्ष्मीपुर पथ में यात्री वाहन एवं राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा है. सिर्फ 20 दिनों के अंदर लूट की तीन बड़ी वारदात हुई है. जिससे गंगटा जंगल से सुरक्षित यात्रा करना मुश्किल भरा है. हद तो यह है कि थाना के टाल-मटोल रवैया के कारण अधिकांश मामलों में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हो पाती है.

राष्ट्रीय उच्च पथ 80 के बरियारपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग के घोरघट बेली ब्रिज एवं बरियारपुर रेलवे ओवर निर्माण नहीं होने के कारण गंगटा जंगल अतिमहत्वपूर्ण मार्ग बन गया है. इसी मार्ग से अधिकांश वाहन भागलपुर आती-जाती है. रात में भी यह मार्ग चालू रहता है. लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने के कारण रात में सुरक्षा बल भी जंगल में जाने में परहेज करते है. हर रोज एक-दो मोटर साइकिल एवं यात्री वाहन लूटते है. लेकिन शिकायत दर्ज नहीं होती है. सिर्फ मोबाइल खोने का शिकायत कर लूटे गये यात्री पुलिस के झमेला से बचने का प्रयास करते है. साथ ही लक्ष्मीपुर एवं गंगटा थाना के सीमा का झमेला भी समाप्त नहीं हो पाया. जिसके कारण अधिकांश मामलों में शिकायत तक दर्ज नहीं पाती है.
20 दिनों में तीन बड़ी वारदात
2 नवंबर 2016 : गंगटा-लक्ष्मीपुर के चोरपुलवा के समीप हथियारबंद अपराधियों ने आधे दर्जन यात्री वाहनों पर सवार यात्रियों के साथ लूटपाट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को खेदाड़ा और गोली फायर किया. लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल रही.
17 नवंबर 2016 : गंगटा जंगल में अपराधियों ने लूटपाट की. दो दर्जन से अधिक वाहनों को अपना निशाना बनाया और लगभग 5 लाख रुपये के मोबाइल, नकदी एवं जेवरात की छिनतई की.
20 नवंबर 2016 : गंगटा जंगल में ही दर्जनों वाहनों के साथ लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया गया. दर्जनों वाहनों से लगभग 5 लाख से अधिक की लूट अपराधियों ने की.
अपराधी हैं या नक्सली
अब सवाल यह उठता है कि गंगटा जंगल में लगातार लूट की घटना को आखिर कौन अंजाम दे रहा है. वे नक्सली हैं अथवा अपराधी. नक्सलियों का कहना है कि वह व्यवस्था परिवर्तन करना चाहता है. आम लोगों को तंग करना उनका काम नहीं है. गरीबों को न्याय मिले इसके लिए काम कर रहा है. गंगटा जंगल पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है. इस परिस्थिति में हथियारबंद अपराधी कैसे लूट की बारदात को अंजाम दे रहा है. कहीं नक्सली-अपराधी गंठजोड़ तो नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें