मुंगेर/हवेली खड़गपुर : खड़गपुर व हेमजापुर में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर कालाबाजारी का 1330 बोरा चावल जब्त किया गया, जो गरीबों को मिलनेवाले पीएचएच योजना का था. खड़गपुर में कुल 1210 बोरा चावल जब्त किया गया. इसके साथ ही एक डीलर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले में तीन मजदूरों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं हेमजापुर में कालाबाजारी के लिए रखा गया 120 बोरा गेहूं बरामद किया गया.
Advertisement
कालाबाजारी का 1330 बोरा अनाज जब्त, डीलर गिरफ्तार
मुंगेर/हवेली खड़गपुर : खड़गपुर व हेमजापुर में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर कालाबाजारी का 1330 बोरा चावल जब्त किया गया, जो गरीबों को मिलनेवाले पीएचएच योजना का था. खड़गपुर में कुल 1210 बोरा चावल जब्त किया गया. इसके साथ ही एक डीलर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले में […]
खड़गपुर थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह नगर के कुल्हाड़ा मोड़ के पास कालाबाजारी के 410 बोरा अरबा चावल लदे ट्रक को जब्त किया. मार्केटिंग ऑफिसर शिवनाथ प्रसाद ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी वसीम अहमद को सूचना मिली कि सिंहपुर कुल्हाडा मोड़
कालाबाजारी का 1330…
निवासी बबलू साह द्वारा ट्रक पर सरकारी गल्ला (जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबों को बांटे जाने वाले) से चावल बाहर भेजा जा रहा है. एसडीओ के निर्देश पर छापामारी की गयी और ट्रक पर लदा चावल व गोदाम में रखा हुआ कुल 410 बोरा अरबा चावल बरामद किया गया. चावल की कालाबाजारी करने वाले सिंहपुर कुल्हाड़ा मोड़ निवासी बबलू साह को गिरफ्तार किया गया तथा तीन मजदूर सुजीत कुमार, गोलू कुमार व संजीत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इनकी निशानदेही पर सिंहपुर गांव में एक गोदाम में छापेमारी कर 800 बोरा से अधिक चावल/गेहूं जब्त किया गया और सिंहपुर निवासी शिवनन्दन साह को गिरफ्तार किया.
पदाधिकारियों ने बताया कि शिवनंदन साह के गोदाम से 57 बोरा × 50 किलो गेहूं, 501 बोरा अरबा चावल, टाटा 207 जेएच 01 एन/6293 माल वाहक वाहन पर लदा 250 क्विंटल चावल जब्त किया गया है. इधर शिवनाथ प्रसाद के आवेदन पर चावल की कालाबाजारी करने वाले सिंहपुर कुल्हाड़ा मोड़ निवासी बबलू साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार, अनि पंकज राउत, विजय सिंह शामिल थे.
इधर शनिवार की देर शाम पुलिस ने हेमजापुर ओपी क्षेत्र के शिवकुंड निषाद टोला में कैलाश राय के घर छापेमारी की. यहां से कालाबाजारी के लिए रखे गये 120 बोरा गेहूं बरामद किया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की जन वितरण प्रणाली से गरीबों को बंटने वाला अनाज डीलर द्वारा बेच दिया गया है. इसे कालाबाजारी के लिए एक घर में छिपा कर रखा गया है. जमालपुर सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में कैलाश राय के घर छापेमारी की गयी. जहां से सरकारी बोरा में बंद 59 बोरा गेहूं जब्त किया गया, जो 50-50 किलो का था. वहीं 61 बोरा अनाज को दूसरे बोरे में पलटी कर दिया गया था. जमालपुर के एमओ काशीराम ने बताया कि जब्त अनाज की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement