जमालपुर : जमालपुर शहर के अति भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में गुरुवार को एक कपड़े की दुकान में आग लग जाने के कारण एकबारगी वहां अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग एकत्रित हो गये तथा आग बुझाने की जुगत लगाने लगे. इस बीच स्थानीय थाना को मोबाइल पर सूचना दी गयी, जहां से दमकल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
Advertisement
रेडिमेड कपड़े की दुकान में लगी आग, अफरा-तफरी
जमालपुर : जमालपुर शहर के अति भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में गुरुवार को एक कपड़े की दुकान में आग लग जाने के कारण एकबारगी वहां अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग एकत्रित हो गये तथा आग बुझाने की जुगत लगाने लगे. इस बीच स्थानीय थाना को मोबाइल पर सूचना दी गयी, जहां से दमकल के […]
गुरुवार को बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद सब्जी मंडी के राजा बाजार क्षेत्र में एक रेडिमेड कपड़े की दुकान के स्टोर में आग लग गयी.
आग दो मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी थी, जहां से धुआं निकलते देख लोगों ने शोर मचाना आरंभ कर दिया. बताया जाता है कि दुकानदार किशोर कुमार पिछले दीवाली के समय से ही बीमार हैं
तथा कहीं इलाज करवा रहा है. आग लगने के समय उसके मकान में केवल महिलाएं और छोटे बच्चे ही थे. उन लोगों ने बताया कि जहां कपड़े रखे गये थे उसके निकट ही बिजली के बल्ब लगाये गये थे, संभवत: बल्ब की गरमी से वहां रखे कपड़े ने आग पकड़ ली थी. उधर जमालपुर थाना को सूचना मिलते ही वहां उपलब्ध छोटे दमकल के साथ पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाई. बताया जाता है कि आग लगने की घटना में हजारों की संपत्ति को नुकसान हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement