बरियारपुर : बरियारपुर प्रखंड के गंगा पार पंचायत के झौवा बहियार के गढिया चौक के समीप गुरुवार की अहले सुबह आठ घर आग की चपेट में आकर जल गये. इस अगलगी की घटना में 70 हजार रुपये नगद, कपड़े, बरतन, अनाज सहित अन्य समान जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह कपिलदेव साव के घर में जल रही डिबिया से आग लगी.
धीरे-धीरे आठ घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें कपिलदेव साव, बासो साव, मनोज साव, धुरखेली साव, कुंगो साव, रंजीत साव, जयजयराम साव एवं पार्वती देवी के खपरैल के घर आग की चपेट में आ गये. कुंगो साव ने बताया कि वह अपनी बहन के की शादी के लिए 40 हजार रुपये रखे थे जो आग में राख हो गये. उसकी बहन की शादी 20 नवंबर को तय है. अगलगी की सूचना बरियारपुर के अंचलाधिकारी मुकुल को दी गयी. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार राहत व राशि उपलब्ध करायी जायेगी.