22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहल्लूम को लेकर बनी नीति, 21 को ताजिया

मुंगेर : शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में चहल्लुम मनाने को लेकर गुरुवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने की. जबकि संचालन एएसपी ललित मोहन शर्मा ने किया. बैठक में चहल्लुम के दौरान लगने वाला मेला एवं इमामबाड़ा से निकलने वाले ताजिया जुलूस […]

मुंगेर : शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में चहल्लुम मनाने को लेकर गुरुवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने की. जबकि संचालन एएसपी ललित मोहन शर्मा ने किया. बैठक में चहल्लुम के दौरान लगने वाला मेला एवं इमामबाड़ा से निकलने वाले ताजिया जुलूस के दौरान सुरक्षा पर गहन चर्चा हुई.

अधिकारी द्वय ने बताया कि सदर अनुमंडल में 36 स्थानों से लाइसेंसी ताजिया निकाली जाती है. 20 नवंबर को मुर्गियाचक से एक नंबर ट्रैफिक तक मेला का आयोजन किया जायेगा जो दिन के 11 बजे से 7 बजे तक चलेगी. जबकि 21 नवंबर को इमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाली जायेगी. जो मुर्गियाचक, गांधी चौक, एक नंबर ट्रैफिक, बड़ी बाजार, कस्तुरबा वाटर वर्क्स चौक, कोड़ा मैदान, मकससपुर चौराहा, हजरतगंज बाड़ा खानकाह मार्ग होते हुए चुआबाग चौक पहुंचेगी.
जहां से पटना रोड पकड़ कर सीधे करबल्ला पहुंचेगी. साथ ही 22 नवंबर की सुबह 11 बजे तक हर हाल में पहलाम कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ताजिया जुलूस मार्ग के चार स्थान पंडित दीनदयाल चौक, एक नवंबर ट्रैफिक, कोड़ा मैदान एवं चुआबाग चौक पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जबकि पूरे मार्ग में सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जिला बल व बीएमपी के अलावे एसटीएफ एवं एसएसबी के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. जबकि मार्ग में लगातार पुलिस गश्ती की जायेगी. उन्होंने कहा कि शहर में जीतने भी महापुरुष के प्रतिमा स्थल है वहां पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. मौके पर कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार, वार्ड पार्षद फैसल अहमद रूमी, मो. जाहिद, मो. शाकिर, मो. जफर अहमद सहित सभी बीडीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, ताजिया समिति के सदस्य व खलीफा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें