36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरजा की हत्या के बाद शहर में गैंगवार की बढ़ी संभावना

मुंगेर : कुख्यात अपराधी सूरज साव उर्फ सूरजा उर्फ झरकहवा हत्याकांड के बाद जिस तरह अपराधियों ने शहर में गोलीबारी की. उससे आम शहरी किसी बड़े गैंगवार की आशंका से दहशत में हैं. जबकि पुलिस आम लोगों को यह भरोसा दिलाने का प्रयास कर रही है अपराधी किसी भी प्रकार की घटना को शहर में […]

मुंगेर : कुख्यात अपराधी सूरज साव उर्फ सूरजा उर्फ झरकहवा हत्याकांड के बाद जिस तरह अपराधियों ने शहर में गोलीबारी की. उससे आम शहरी किसी बड़े गैंगवार की आशंका से दहशत में हैं. जबकि पुलिस आम लोगों को यह भरोसा दिलाने का प्रयास कर रही है अपराधी किसी भी प्रकार की घटना को शहर में अंजाम नहीं दे पायेगा.

मुंगेर बस स्टैंड पर सूरजा की नजर थी और इस वार स्टैंड का टेंडर लेने की तैयारी पूरी की जा चुकी थी. इस टेंडर के बीच में हर आने वाले लोगों का उसने सूची तैयार कर रखा था. जिसकी वह हत्या करने की फिराक में था. लेकिन जिस तरह स्टैंड से जुड़े अपराधी ने सूरजा के पुराने दुश्मन से हाथ मिला कर सूरजा की हत्या करवाया वह काफी खौफनाक था. भागते हुए अपराधियों ने से शहर में जगह-जगह हवाई फायरिंग कर अपने विरोधियों को संदेश दिया कि अगर स्टैंड की तरफ देखा तो उसका भी यही अंजाम होगा.
खुद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्टैंड पर कब्जा को लेकर जेल में बंद सुदर्शन यादव ने पवन मंडल से हाथ मिला लिया और सूरजा की हत्या करवा दी. इधर सूरजा की हत्या के बाद जेल में बंद प्रशांत मिश्रा कमजोर हो गया है. उसने जेल में बंद कुख्यात बरियारपुर निवासी जुगवा मंडल से हाथ मिला कर अपने गिरोह को मजबूत करने की फिराक में है. जबकि प्रशांत मिश्रा गिरोह का एक सदस्य जेल के बाहर है जो अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ ही जुगवा गिरोह को एकत्रित करने में लगा है. जिससे शहर में स्टैंड पर कब्जा को लेकर एक और गैंगवार होने की संभावना प्रबल हो गयी है.
हत्याकांड में शामिल 18 अपराधी फरार
सूरजा हत्याकांड में उसकी मां मीना देवी ने 19 लोगों को नामजद किया. जिसमें पुलिस मात्र एक अपराधी दलहट्टा निवासी धर्मदेव यादव उर्फ धरमा यादव को गिरफ्तार कर पायी है. लेकिन अब भी इस मामले में 18 अपराधी को पुलिस पकड़ने में नाकाम है. माना जा रहा है कि हत्या के बाद अपराधी मुंगेर छोड़ कर भागे नहीं है बल्कि शहर में ही ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा है. जो सूरजा हत्याकांड के बाद उसके गिरोह के हर गतिविधि पर नजर बनाये हुए है.
सूरजा उर्फ झरकहवा हत्याकांड में अब भी 18 अपराधी चल रहे फरार
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि अपराधियों की हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है. जबकि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम का गठन किया गया है जो लगातार छापेमारी कर रही है. सभी थानों को भी एलर्ट कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें