23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध पर लगाम लगाने के लिए राजद ने सीएम को लिखा पत्र

मुंगेर : मुंगेर में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर राजद सख्त है. मुंगेर राजद नेताओं ने एक पत्र सीएम नीतीश कुमार को भेज पर आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है. राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, मंटू शर्मा, नरेश सिंह यादव, पंकज यादव ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि […]

मुंगेर : मुंगेर में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर राजद सख्त है. मुंगेर राजद नेताओं ने एक पत्र सीएम नीतीश कुमार को भेज पर आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है. राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, मंटू शर्मा, नरेश सिंह यादव, पंकज यादव ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि पुलिस की लापरवाही की वजह से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसके कारण मुंगेर में दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पुलिस तंत्र की कमजोरी का फायदा आपराधिक तत्व लगातार उठा रहे हैं. इससे सरकार और प्रशासन पर अंगुलियां उठती जा रही है. राजद महागंठबंधन सरकार में महत्वपूर्ण सहयोगी दल है.

ऐसी स्थिति में हम दलीय स्तर पर सड़कों पर आंदोलन व धरना प्रदर्शन नहीं करना चाहते हैं. लेकिन व्यवस्था में व्यापक सुधार की मांग करना जायज है. राजद नेताओं ने कहा कि पद सृजित रहने के बावजूद प्रमंडल में स्थायी पुलिस उपमहानिरीक्षक पदस्थापित नहीं हैं. जिससे विधि व्यवस्था संधारण में समस्या उत्पन्न होती है.

जिला मुख्यालय से सटे जमालपुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पद सृजित है. लेकिन 15 वर्षों से पर्याप्त संसाधन के बावजूद पद को समाप्त कर दिया गया. जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र से जुड़े समस्याओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. मुंगेर शहर में दिनदहाड़े हत्या हो रही है. राजद कार्यकर्ता के पिता की हत्या कर दी गयी. लेकिन अबतक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. नेताओं ने प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था में सुधार की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें