जमालपुर : जमालपुर शहर की हृदय स्थली जुबलीवेल चौक ऑटो चालकों की आपाधापी का अड्डा बन चुका है. इसके कारण लगभग प्रति दिन आने-जाने वाले हजारों राहगीर परेशान रहते हैं. परंतु राहगीरों की इस परेशानी को लेकर न तो नगर प्रशासन को कोई लेना देना है और न ही पुलिस प्रशान को.
Advertisement
जुबली वेल चौक पर टेंपो की लगती है कतार
जमालपुर : जमालपुर शहर की हृदय स्थली जुबलीवेल चौक ऑटो चालकों की आपाधापी का अड्डा बन चुका है. इसके कारण लगभग प्रति दिन आने-जाने वाले हजारों राहगीर परेशान रहते हैं. परंतु राहगीरों की इस परेशानी को लेकर न तो नगर प्रशासन को कोई लेना देना है और न ही पुलिस प्रशान को. जुबली वेल चौक […]
जुबली वेल चौक पर नजर रखने के लिए जमालपुर थाना में सीसी टीवी कैमरे लगाये गये हैं तो ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए वहां प्रतिदिन यातायात पुलिस जवान की डयूटी लगाई जाती है. परंतु ऑटो चालकों की आपाधापी पर किसी भी एजेंसी द्वारा कोई रोक नहीं लगाई जा सकी है. ऐसे में इन संसाधनों की उपयोगिता ही लगभग बेकार साबित हो रही है. इस आपाधापी पर लगाम लगाने के लिए जहां यातायात विभाग को कुछ लोग जिम्मेवार ठहराते हैं
तो कुछ लोग ऑटो वालों की इस कष्टप्रद कार्रवाई के लिए रेलवे को जिम्मेवार मानते हैं. ऐसे लोगों ने एक स्वर से कहा कि जब तक जुबली वेल पुल के निकट रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने या रेलवे स्टेशन तक जाने के चोर दरवाजे को बंद नहीं किया जाता तब तक यहां ऑटो वाले अपने वाहनों को लगाने को लोभ नहीं त्याग सकते. उल्लेखनीय है कि जुबली वेल चौक के ठीक पूरब की ओर रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों से बाहर निकलने का एक बड़ा सा चोर दरवाजा है,
जिस ओर से प्रति दिन हजारों रेलयात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. इससे न केवल रेलवे को राजस्व की बड़ी क्षति होती है, बल्कि शॉर्ट कट मार्ग के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी है. हालांकि इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर परवेज खान ने बताया कि जल्द ही जमालपुर रेलवे स्टेशन पर लगेज स्कैनर लगाये जायेंगे. जिसके बाद ऐसे चोर दरवाजे को बंद कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement