हवेली खड़गपुर : मुजफ्फरगंज हाट में वर्चस्व की लड़ाई में शनिवार की सुबह फिर गोली चली. गोली चलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई. दो गुटों की लड़ाई के बीच आम आदमी परेशान हैं. शनिवार की सुबह मुज्जफरगंज में दो गुटों के बीच लगभग 20 राउंड गोलियां चली. लेकिन किसी भी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई.
चूड़ा मील मालिक सुरेश बिंद ने बताया कि शुक्रवार को ही मील खोला था कि कैलाश बिंद के समर्थक आए और हमारे मजदूरों को मील में काम नहीं करने की धमकी दी. चन्दन मंडल ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी मिली कि कैलाश बिन्द, मुखिया प्रत्याशी राजेंद्र बिन्द बाहरी कुछ बदमाशों को बुला कर बहियार जाने वाले किसान, मजदूर को रोक कर गाली गलौज कर रहा है और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने लगा है. ग्रामीण प्रकाश पोद्दार, डॉ बीडी ठाकुर, सुरेश बिन्द, चतुरी यादव सहित दो दर्जन ग्रामीणों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कैलाश बिन्द सहित अन्य पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है
और कार्रवाई की मांग की है. सूचना मिलते ही खड़गपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. सनद रहे कि शुक्रवार को मुजफ्फरगंज मुख्य बाजार में एक विद्यार्थी प्रदीप मंडल के साथ कैलाश मंडल के समर्थक कारु बिन्द, केसी बिन्द आदि ने मारपीट कर मोबाइल छीन लिया था. बदले की भावना से शुक्रवार को कुन्दन मंडल के समर्थक एवं चन्दन मंडल व उसके समर्थकों ने सिकन्दर बिन्द की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद दोनो पक्षों के समर्थक हथियार लेकर दौड़ पड़े. इधर लगातार दो दिनों से हो रही गोलीबारी के कारण क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.