36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोतरफा चलीं 25 चक्र गोलियां

तौफिर दियारा में बुधवार को हुई कार्रवाई में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि आधे दर्जन अपराधी हथियार के साथ फरार हो गये. वहीं पुलिस ने हथियार व कारतूस बरामद किया. मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर दियारा में बुधवार को अपराधियों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से लगभग […]

तौफिर दियारा में बुधवार को हुई कार्रवाई में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि आधे दर्जन अपराधी हथियार के साथ फरार हो गये. वहीं पुलिस ने हथियार व कारतूस बरामद किया.

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर दियारा में बुधवार को अपराधियों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से लगभग 25 चक्र गोलियां चली. इस कार्रवाई में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जबकि पुलिस ने पांच अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक खोखा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि आधे दर्जन अपराधी घोड़ा से हथियार लेकर भागने में सफल रहा.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पीर पहाड़ तौफिर निवासी रामेश्वर यादव ने मुफस्सिल थाना में एक मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने कहा है कि उसके जमीन पर अपराधी जबरदस्ती जोत-बाग कर रहे हैं. मना करने पर गोलीबारी किया गया और वे बाल-बाल बच गया. इस आवेदन के आधार पर एक टीम का गठन किया गया. जिसमें मुफस्सिल एवं बरियारपुर थाना के अतिरिक्त जमालपुर एसटीएफ टीम को शामिल किया गया. बुधवार को जब पुलिस जयमंगल पासवान टोला तौफिर दियारा पहुंची तो अपराधियों द्वारा पुलिस पर गोलीबारी किया जाने लगा. बचाव में पुलिस ने भी गोलियां चलायी.
अपराधियों द्वारा 10 से 15 चक्र गोलियां चलायी गयी जबकि पुलिस की ओर से एसटीएफ ने 6 चक्र गोलियां दागी. जवाबी कार्रवाई होने से अपराधी भागने लगे. इसी दौरान करारी टोला तौफिर निवासी अपराधी सुभाष यादव, कैलाश यादव, वकील यादव, अशोक यादव एवं मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया. जबकि नवल यादव, मुकेश यादव सहित छह अपराधी घोड़ा पर सवार होकर फरार हो गया.
भाग रहे अपराधी सभी बड़े हथियार ले जाने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी सुखने के कारण अपराधी किसानों की जमीन पर कब्जा जमाकर जोत-बाग करने की कोशिश में जुटा है. इस कार्रवाई में मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा, अवर निरीक्षक प्रियरंजन, नौशाद आलम, बरियारपुर थानाध्यक्ष अभिनव दूबे एवं जमालपुर एसटीएफ की टीम शामिल थी.
तौफिर दियारा में बुधवार को हुई कार्रवाई में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि आधे दर्जन अपराधी हथियार के साथ फरार हो गये. वहीं पुलिस ने हथियार व कारतूस बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें