रेलकर्मी सहित सात रंगे हाथ गिरफ्तार, 38 हजार नकद बरामद
Advertisement
रेलवे क्वार्टर में चल रहा था जुआ का बड़ा अड्डा, सात गिरफ्तार
रेलकर्मी सहित सात रंगे हाथ गिरफ्तार, 38 हजार नकद बरामद जमालपुर : जमालपुर पुलिस ने गुपत् सूचना पर कार्रवाई करते हुए जुआ का एक बड़ा अड्डा का परदाफाश करने में सफलता पाई है. यह अड्डा दौलतपुर रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से चलाया जा रहा था. मंगलवार की मध्य रात्रि थानाध्यक्ष राजीव कुमार की अगुआई […]
जमालपुर : जमालपुर पुलिस ने गुपत् सूचना पर कार्रवाई करते हुए जुआ का एक बड़ा अड्डा का परदाफाश करने में सफलता पाई है. यह अड्डा दौलतपुर रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से चलाया जा रहा था. मंगलवार की मध्य रात्रि थानाध्यक्ष राजीव कुमार की अगुआई में की गई छापेमारी में वहां जुआ खेलते हुए सात जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मुंगेर भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दौलतपुर रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर संख्या 632-सी रेलवे के एक गार्ड को एलॉट है. उसी रेलवे क्वार्टर में लगातार जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी. गार्डके डयूटी पर चले जाने के बाद वहां बड़े पैमाने पर जुआ का खेल चलता था जहां जमालपुर के लगभग सभी बड़े जुआड़ी अपना हाथ आजमाने पहुंचते थे.
साथ ही वहां प्रति दिन लगभग पंद्रह हजार से अधिक रुपये के नाल वसूले जाते थे. छापेमारी में जिन सात जुआड़ियों को गिरफ्तार किया यगा है, उनमें एक टिकट कलेक्टर भी शामिल है जबकि घटनास्थल से ताश की तीन गड्डियां सहित लगभग अड़तीस हजार नकदी भी बरामद की गई है. इस संबंध में जलपुर थाना में मामला दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार होने वालों में दौलतपुर रेलवे कॉलोनी निवासी जयनंदन सिंह का पुत्र आशीष कुमार, सुनील कुमार का पुत्र अमित कुमार, रोबीन मंडल का पुत्र अनिल कुमर, अरूण कुमार का पुत्र दीपक कुमार, बड़ी दौलतपुर निवासी विनोद सिंह का पुत्र संजय कुमार सिंह, नयागांव बद्धीपाड़ा के गणेश प्रसाद यादव का पुत्र गौरव कुमार यादव तथा शनि मंदिर सदर बाजार निवासी अनिल कुमार का पुत्र अविनाश कुमार शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement