जामलपुर : मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर में बुधवार को बिजली आपूर्ति के प्रभावित रहने के कारण रेलयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हाल यह था कि मुख्यालय मालदा द्वारा उपलब्ध कराया गया इको जेनेरेटर भी बंद रहा. समाचार के अनुसार बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण यात्रियों को उनके ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई हुई. ट्रेनों के संबंध में सूचना जारी करने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्पले बोर्ड बंद रहे. पूछताछ से ट्रेनों के विलंब से हाने वाले परिचालन अथवा ट्रेनों के आगमन के बारे में कोई उद्घोषणा नहीं की जा रही थी. पूछताछ पर लगा हुआ माइक सिस्टम बंद रहा.
इसके कारण पूछताछ काउंटर पर भारी भीड़ लगी रही. यात्रियों का कहना था कि स्टेशन पर आये दिन इसी प्रकार की स्थिति बनी रहती है. जबकि यहां बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जेनेरेटर सेट की भी व्यवस्था है, परंतु उसको जानबूझ कर नहीं चलाया जाता है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक इंदु कुमार ने बताया कि स्टेशन परिसर में किसी स्थान पर शॉर्ट सर्किट होने के कारण वहां के कनीय विद्युत अभियंता ने शट-डाउन लिया है. शॉर्ट सर्किट के कारण ही जेनेरेटर को भी नहीं चलाया जा रहा है.