मुंगेर : शहर के कोड़ा मैदान में सोमवार की देर शाम अपराधियों ने एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि वाहन क्षतिग्रस्त करने से रोकने आये बांक निवासी मोहक कुमार को भी बुरी तरह घायल कर दिया. कासिम बाजार थाना में मोहक के बयान पर मकससपुर कोड़ी टोला निवासी संजीव मंडल, राजू मंडल, बिट्ट कुमार, प्रवीण मंडल, टूनटून मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया है.
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को मोहक कुमार कोड़ा मैदान में विवाह भवन के समीप वाहन लगा कर दुकानदार से हिसाब-किताब कर रहा था. इसी दौरान वाहन को ईंट – पत्थर से क्षतिग्रस्त करने लगे. जब मोहक उसे रोकने लगा तो उसके साथ भी बुरी तरह मारपीट की गयी. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. उसका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.