28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानों के कथित बिचौलियों ने कमाये लाखों

पटाखा दुकानदारों से अवैध वसूली के बाद एसपी के संज्ञान में मामला मुंगेर : जिले के विभिन्न थानों के थानेदार अपने स्तर से कथित बिचौलियों को थाने में रखा है. जिसका रौब थानेदार से कम नहीं. वह पुलिस का रौब दिखा कर जहां आम लोगों से पैसे ऐंठता है. वहीं दूसरी ओर काले कारोबार को […]

पटाखा दुकानदारों से अवैध वसूली के बाद एसपी के संज्ञान में मामला

मुंगेर : जिले के विभिन्न थानों के थानेदार अपने स्तर से कथित बिचौलियों को थाने में रखा है. जिसका रौब थानेदार से कम नहीं. वह पुलिस का रौब दिखा कर जहां आम लोगों से पैसे ऐंठता है. वहीं दूसरी ओर काले कारोबार को अंजाम देता रहा है. इतना ही नहीं इन कथित बिचौलियों ने लाखों की संपत्ति भी अर्जित की है. कई थाने में ऐसे अवैध लोग थानों की जीप चलाते हैं तो कोई सेटिंग-गेटिंग में लगे रहते है. यहां तक कि थाने क्षेत्र में जुआ, शराब जैसे अवैध कारोबार के संचालन में भी ऐसे लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
पिट चुका है कथित बिचौलिया : कुछ कथित बिचौलिया अपराधियों के निशाने पर भी रहते है. हाल के दिनों में ऐसे ही एक कथित बिचौलिया को कुछ अपराधियों ने जम कर पीट दिया. उक्त बिचौलिया थाने गया और अपनी आपबीती भी सुनायी. प्राथमिकी तक दर्ज हुई. लेकिन आजतक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. इस कारण कथित बिचौलियों से आहत है. उसने कहा कि पुलिस को मदद करना मेरे लिए खतरनाक हो गया है.
कैसे खुली कथित बिचौलिया की पोल : दीपावली के दौरान इन कथित बिचौलियों ने मुंगेर शहर के कुछ पटाखों विक्रेताओं पर अपनी दबिश बनायी. उनका कहना था कि पटाखा बेचना है तो उससे अनुमति लें. इसी दौरान उन लोगों ने कुछ दुकानदारों से पटाखा व नकदी भी वसूली. जब कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो पुलिस के माध्यम से इन दुकानों को बंद करा दिया गया.
इस कारण विरोध हुआ और कुछ पटाखा दुकानदारों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर दी. जब एसपी ने अपने सूत्रों से मामले की तहकीकात की तो पाया गया कि जिले के विभिन्न थानों में ऐसे लोग सक्रिय हैं जो अवैध वसूली व अन्य कारोबार करते हैं.
साइकिल से स्कॉर्पियो तक का सफर
मुंगेर में मामूली परिवार में जन्मे और बढ़े एक कथित बिचौलिया साइकिल से स्कार्पियो तक का सफर तय कर चुका है. कहा जाता है कि कई थानेदारों के साथ उसका मित्रवत संबंध है. थाने में बिचौलिया का कम कर ही उसने स्कॉर्पियो वाहन तक खरीद लिया. यह मामला पुलिस अधीक्षक आशीष भारती तक भी पहुंचा है और एसपी ने ऐसे लोगों की पहचान भी की है. थानेदारों के संपर्क में रहकर ऐसे लोग कहीं शराब का कारोबार कर रहे हैं तो कहीं अन्य अवैध कारोबार में संलिप्त रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें