घटना. आपसी विवाद में दिया घटना को अंजाम,ग्रामीणों ने पति को किया पुलिस के हवाले
Advertisement
चाकू घोंप कर पत्नी को किया घायल
घटना. आपसी विवाद में दिया घटना को अंजाम,ग्रामीणों ने पति को किया पुलिस के हवाले बुधवार की देर रात एक पति ने आपसी विवाद में अपनी ही पत्नी को चाकू घोंप कर बुरी तरह घायल कर दिया. हल्ला होने पर ग्रामीणों ने पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मुंगेर : मुफस्सिल थाना […]
बुधवार की देर रात एक पति ने आपसी विवाद में अपनी ही पत्नी को चाकू घोंप कर बुरी तरह घायल कर दिया. हल्ला होने पर ग्रामीणों ने पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव में बुधवार की देर रात एक पति ने आपसी विवाद में अपनी ही पत्नी को चाकू घोंप कर बुरी तरह घायल कर दिया. हल्ला होने पर ग्रामीणों ने पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि घायल महिला को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना की पुष्टि एएसपी ललित मोहन शर्मा ने की.
बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी संजय यादव की शादी बांक गांव निवासी सरोजनी देवी के साथ हुई. बुधवार की देर रात उसने अपनी पत्नी सरोजनी देवी को फोन कर बोला कि मैं घर आ रहा हूं तुम सोना मत. संजय पत्नी के घर पहुंचा और दरवाजे पर ही पत्नी से उसकी कहा सुनी होने लगी.
संजय ने पास से चाकू निकाला और सरोजनी के गर्दन पर जान मारने की नियत से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया़ इस हमले में हाथ का नस भी कट गया. तभी हो हल्ला सुन कर सरोजनी के घर वाले एवं ग्रामीण जुट गये और संजय यादव को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. घायलावस्था में सरोजनी को एक निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले जाया गया़ जहां गुरुवार की दोपहर महिला को इलाज के लिए मायके वालों ने सदर अस्पताल लाया़ जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
इधर ग्रामीणों ने रात में ही मुफस्सिल थाना को सूचना देकर बुलाया और संजय यादव को पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि संजय यादव ने सरोजनी के साथ शादी करने के बाद भागलपुर में भी एक शादी कर रखा है. तभी से दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था और अलग रह रहे थे. जान मारने की नीयत से ही उसने सरोजनी पर हमला किया. एएसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पत्नी पर हमला करने वाले पति को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रात में रेफर होने के कारण पुलिस में उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement