मुंगेर सदर : सदर प्रखंड के नौवागढ़ी बाजार में एक बार फिर से अपराधियों का खौफ व्यवसायियों पर मंडराने लगा है. शाम ढलते ही दुकानों के शटर बंद हो जाते हैं. इस पर तुर्रा यह कि बाजार स्थित पुलिस चौकी की व्यवस्था भी बदहाल है. नौवागढ़ी बाजार में दुर्गापूजा तक सब कुछ ठीकठाक चल रहा था. किंतु पिछले कुछ दिनों से शाम होते ही अपराधियों की गतिविधियां तेज हो गई है. अपराधियों के खौफ से दहशतजदा व्यवसायी अपनी दुकानें बंद कर देते हैं,
परंतु कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं होते. सूत्रों की माने तो बाजार के एक बड़े व्यवसायी से अपराधियों द्वारा फिरौती की मांग की गई है. यह चर्चा व्यवसायी दबे जुबान से कर रहे हैं, किंतु किसी का नाम बताने से परहेज कर रहे. विदित हो कि वर्ष 2014 में व्यवसायियों से रंगदारी मांगे जाने तथा अपराधियों द्वारा बमबाजी की घटना के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने नौवागढ़ी बाजार में पुलिस चौकी की स्थापना की थी. जहां चौबीसों घंटे पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई थी.
परंतु उनके स्थानांतरण होते ही यहां स्थापित पुलिस चौकी की व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. वर्तमान समय में पुलिस चौकी तो मौजूद है, किंतु पुलिस बल की तैनाती के नाम पर महज खानापूर्ति ही की जा रही है. शाम के तीन बजे मात्र तीन जवान पुलिस चौकी पर पहुंचते हैं तथा शाम सात बजते ही पुलिस चौकी में ताला लगा दिया जाता है.