मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में स्थापित मां काली की प्रतिमा के विसर्जन में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल की व्यवस्था करने की मांग जिलाधिकारी से की गयी है.
सैकड़ों की संख्या में हस्ताक्षिरत ज्ञापन इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा. जिसमें कहा कि पिछले 70-80 साल से हसनपुर में मां काली की प्रतिमा स्थापित होती है और इस प्रतिमा को विसर्जन के पूर्व सीताकुंड मंदिर में आरती की जाती है. इस वर्ष क्षेत्र के लोग इस आरती समारोह में भाग लेने का निर्णय लिया है. इसलिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों की भावना एक श्रद्धा का सम्मान किया जाना चाहिए. ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र के मुकेश शर्मा, राजेश कुमार, पिंटू कुमार, अंकित कुमार, रमण कुमार सहित अन्य शामिल हैं.