30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिनों में जदयू नेता सहित तीन से मांगी रंगदारी

मुंगेर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने का सिलसिला बढ़ गया है. पिछले पांच दिनों में अपराधियों ने जदयू नेता, शिक्षक सहित तीन लोगों से रंगदारी मांगी है. इसके कारण व्यवसायी व नौकरी पेशा करने वाले लोगों में दहशत है, जबकि रंगदारी के मामले में अबतक गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस […]

मुंगेर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने का सिलसिला बढ़ गया है. पिछले पांच दिनों में अपराधियों ने जदयू नेता, शिक्षक सहित तीन लोगों से रंगदारी मांगी है. इसके कारण व्यवसायी व नौकरी पेशा करने वाले लोगों में दहशत है, जबकि रंगदारी के मामले में अबतक गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस सकते में है. बरियारपुर एवं हवेली खड़गपुर पहले से ही रंगदारों के आतंक से परेशान रहा है. रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े हत्या करना,

बम फेंकना व अपहरण करना आम बात हो गयी थी. लेकिन पुलिस द्वारा जब रंगदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी तो बरियारपुर का जुगवा, खड़गपुर का रंजन बिंद जैसे अपराधी भाग खड़े हुए थे. दर्जन भर रंगदारी मांगने वाले अपराधी जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया, लेकिन एक बार फिर क्षेत्र में रंगदारी का डिमांड किया जाने लगा है.

कहते हैं एसपी : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि रंगदारी मामले में प्राथमिक दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. शीघ्र ही सभी मामलों में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित थानेदारों को निर्देश दिया गया है.
14 अक्तूबर 2016 : टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय छाता के शिक्षक कुमार शिवांग से अपराधियों ने नक्सलियों के नाम पर फोन कर एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की.
16 अक्तूबर 2016 : बरियारपुर तीनबटिया चौक निवासी जदयू नेता सह फल के कारोबारी पप्पू खां से अपराधियों ने फोन कर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी. पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया. लेकिन अबतक रंगदारी मांगने वाला पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
18 अक्तूबर 2016 : शामपुर थाना क्षेत्र के धपरी गांव निवासी बिट्टू सिंह से अपराधियों ने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. उसने शामपुर थाना पुलिस में जो शिकायत किया उसमें गोबड्डा गांव के चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. उसने कहा है कि जमीन उसका है. जिसे छोड़ने को अपराधी धमकी दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें