25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि संबंधित कचरों से बनायें जैविक खाद

मुंगेर : केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बुधवार को जिले के पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में चलाये जा रहे केंद्रीय योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही आगामी 16 से 31 नवंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा, कृषि […]

मुंगेर : केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बुधवार को जिले के पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में चलाये जा रहे केंद्रीय योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही आगामी 16 से 31 नवंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान जहां विभागीय

अधिकारी अपने-अपने कार्यालय को पूरी तरह से साफ व स्वच्छ रखेंगे. वहीं फल मंडी, सब्जी मंडी और जहां मुर्गा-मछली बिकता है. वहां भी साफ सफाई के लिए उनलोगों को जागरूक करेंगे. स्वच्छता मनुष्य के जीवन के लिए कितनी जरूरी चीज है. उसके संबंध में उन्हें जागरूक करना है. ताकि खाने-पीने वाली चीज उपभोक्ताओं को स्वच्छता के बीच मिले. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे पांच गांवों का चयन करें.

जहां किसानों के साथ किसान चौपाल लगा कर कृषि संबंधित कचड़ों से जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण दे. इस कार्य को लगातार बढ़ाना है. मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी शंभु प्रसाद, भूमि संरक्षण पदाधिकारी शशि शेखर, कृषि वैज्ञानिक रीता लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग में दिया कृषि पदाधिकारी को निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें