Advertisement
मुंगेर : वाहन चेकिंग में 32 पिस्टल बरामद
मुंगेर : मुंगेर शहर के शाहजुबैर रोड में रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान नाइन एमएम का 32 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान हथियार तस्कर मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस फरार तस्करों की शिनाख्त करने में लगी है.पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मुंगेर पुलिस की ओर से सघन […]
मुंगेर : मुंगेर शहर के शाहजुबैर रोड में रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान नाइन एमएम का 32 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान हथियार तस्कर मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस फरार तस्करों की शिनाख्त करने में लगी है.पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मुंगेर पुलिस की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में रविवार को एसएचओ पूरबसराय विश्वबंधु की ओर से शाहजुबैर रोड में वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को देख कर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगबैग और मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग निकले. पुलिस ने जब पीछा किया, तो तीनों गली से होकर भाग गये. जब बैग की तलाशी ली गयी, तो उससे 32 पीस अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि हथियार तस्कर अर्धनिर्मित पिस्टल को फिनिसिंग देने के लिए ले जा रहे थे.
तस्करों ने जो लाल रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल (BR01Q-8240) छोड़ी है. उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. लेकिन, मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर पर दोबारा पंचिंग है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चोरी की है. इसके साथ ही पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि भागने वाला हथियार तस्कर कौन था और कहा का रहने वाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement