सरौन : चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना अंर्तगत धावाटांड़ मोड़ के समीप एक बोलेरो की ठोकर से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी़ जानकारी के अनुसार धावाटांड़ निवासी 56 वर्षीय पाररित दास रविवार की शाम को साइकिल से बासुकीटांड़ जा रहा था. तभी धावाटांड़ मोड़ के समीप चकाई की ओर से आ रही एक बोलेरो ने जोरदार ठोकर मार दी़
जिससे पावरीत दास गंभीर रूप से घायल हो गया़ घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा चंद्रमंडीह पुलिस को सूचना दी गयी़ सूचना पाकर पहुंची पुलिस जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए देवघर भेज दिया गया. जहां रास्ते में पाररित की मौत हो गयी़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है़ घटना के बाद बोलेरो वाहन भागने में सफल हो गया.