मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना गांव में पुलिस को देख कर भाग रहे एक युवक कुआं में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सुतुरखाना में ही ग्रामीण सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार जुआरियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान शुक्रवार की रात पुलिस सुतुरखाना बहियार में छापेमारी को पहुंची.
पुलिस को देखते ही सभी जुआरी फरार हो गये. सभी तो अपने-अपने घर पहुंच गये लेकिन स्व विजय चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र सोहित चौधरी घर नहीं पहुंचा. लोगों को लगा कि हो सकता है कि पुलिस पकड़ कर ले गयी, लेकिन पूछने पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने बताया कि छापेमारी में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. शनिवार को खोजबीन के सुतुरखाना बहियार में बेकार पड़े कुआं में उसका शव मिला. एसडीओ डॉ कुंदन कुमार व एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने मृतक के परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10 हजार व कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत तीन हजार रुपया दिया. परिवार का सोहित कमाऊ सदस्य था. इसलिए ग्रामीण मुआवजा मांग रहे थे. एसडीओ ने नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. तब जाकर जाम हटाया गया.