एटीएम ब्लॉक कराने के बाद भी कर ली गयी निकासी
गार्ड मुंगेर जिले के मानिकपुर थाना तारापुर का निवासी
मुंगेर/ साहिबगंज : कसाहिबगंज रेल डाक सेवा के तहत मेल गार्ड के रूप में कार्यरत बिहार निवासी विजय शंकर झा ने मंगलवार को एसबीआइ मुख्य शाखा प्रबंधक व नगर थाना को आवेदन देकर उनके एटीएम से 1 लाख 20 हजार रुपये निकासी कर लेने की शिकायत की है. मुंगेर जिले के मानिकपुर थाना तारापुर निवासी श्री झा ने आवेदन में कहा है कि 26 सितंबर की दोपहर 12:10 बजे मैंने एसबीआइ कॉलेज रोड एटीएम से बीस-बीस हजार रुपये की दो निकासी की.
इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया, जिसका मुझे पता नहीं चल सका. 27 सितंबर को 10:52 बजे बीस हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया. इसके बाद तीन बार निकासी करने का प्रयास 11:25, 11:28 एवं 11:29 बजे किया गया. इसके बाद मैंने एटीएम कार्ड को बंद करवाया. उसके बाद एटीएम बंद का मैसेज आने के बाद भी 12:48 में 40-40 हजार करके कुल अस्सी हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. थाना प्रभारी आरआर मिंज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.