सुरक्षा बलों ने किसी प्रकार एनएच 80 से डिप्टी सीएम के काफिला को आगे बढ़ाया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी व धक्का-मुक्की भी हुई.
Advertisement
डिप्टी सीएम को रोका आक्रोश . बाढ़पीड़ितों ने बासगीत परचे की मांग की
सुरक्षा बलों ने किसी प्रकार एनएच 80 से डिप्टी सीएम के काफिला को आगे बढ़ाया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी व धक्का-मुक्की भी हुई. मुंगेर : राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पटना से भागलपुर जाने के दौरान बुधवार को सदर प्रखंड के नौवागढ़ी में बाढ़ एवं कटाव पीड़ित सैकड़ों लोगों ने घेरा. बताया जाता है […]
मुंगेर : राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पटना से भागलपुर जाने के दौरान बुधवार को सदर प्रखंड के नौवागढ़ी में बाढ़ एवं कटाव पीड़ित सैकड़ों लोगों ने घेरा. बताया जाता है कि मुंगेर सदर प्रखंड के टीकारामपुर व जाफऱनगर पंचायत के बाढ़, कटाव व अग्निपिड़ित सैकड़ों परिवारों ने बासगीत पर्चे की मांग को लेकर सवेरे से ही एनएच किनारे डेरा डाल दिया.
ज्योंही उपमुख्यमंत्री के काफिले के सायरन की आवाज लोगों ने सुनी पूरा भीड़ सड़क पर उमड़ गया और काफिले को कुछ देर के लिए रोक लिया. फूल-माला के साथ पीड़ित परिवार अपनी मांगों का एक ज्ञापन देना चाहते थे. लेकिन वहां अफरा-तफरी मच गयी. डिप्टी सीएम का सुरक्षा दस्ता उनके वाहन को चारों ओर से घेर लिया और पीड़ित लोगों का ज्ञापन लेकर किसी प्रकार कारकेट को आगे निकाला. इस दौरान सुरक्षा बल काफी परेशान हो गये.
पीड़ित परिवार डिप्टी सीएम से रू-ब-रू होकर अपनी बातों को रखना चाह रहे थे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
विदित हो कि जाफर नगर पंचायत के सीताचरण (साहेब दियारा) व टीकारामपुर पंचायत के लगभग पांच सौ गरीब परिवार बाढ़, कटाव व अग्निकांड से विस्थापित होकर नयारामनगर थाना के पिछे पहाड़ पर मुफलिसी की जिंदगी जी रहे हैं.
सुरक्षा घेरे में डिप्टी सीएम को निकालते कर्मी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement