वर्ष 2014 में भी गिरफ्तार अशोक तांती जेल जा चुका है जबकि ओम प्रकाश चौधरी तीन बार जेल जा चुका है
Advertisement
मिनीगन फैक्टरियों का खुलासा हथियार संग दो कारीगर धराये
वर्ष 2014 में भी गिरफ्तार अशोक तांती जेल जा चुका है जबकि ओम प्रकाश चौधरी तीन बार जेल जा चुका है मुंगेर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंगापार झौआबहियार में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. छापेमारी में 1 निर्मित पिस्टल, 6 मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस के साथ ही […]
मुंगेर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंगापार झौआबहियार में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्टरी
का उद्भेदन किया. छापेमारी में 1 निर्मित पिस्टल, 6 मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस के साथ ही अर्धनिर्मित पिस्टल, मैगजीन व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये. पुलिस ने हथियार बनाते अशोक तांती एवं ओम प्रकाश चौधरी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना का रहने वाला है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना का हथियार कारीगर झौआबहियार में लगातार हथियार निर्माण का कार्य कर रहा है.
जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जहां से 1 निर्मित नाइन एमएम पिस्टल, 6 मैगजीन, 3 अर्धनिर्मित पिस्टल, 5 अर्धनिर्मित मैगजीन, 3 बैरल, 1 ड्रील मशीन, 2 वेश मशीन, 5 जिंदा कारतूस एवं हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि वर्ष 2014 में भी गिरफ्तार अशोक तांती जेल जा चुका है. जबकि ओम प्रकाश चौधरी तीन बार जेल जा चुका है. बताया कि ये लोग हथियार बना कर किसे सफ्लाई करते हैं इसकी पूछताछ की जा रही है. छापेमारी में बरियारपुर थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, अवर निरीक्षक सुनील कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement