Advertisement
हरियाणा की शराब मुंगेर में
सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. गुरुवार को जिले में हरियाणा की शराब बरामद की गयी. इससे प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं. मुंगेर : झारखंड व पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि हरियाणा की शराब अब बिहार के कई जिलों का बॉर्डर पार कर मुंगेर पहुंच […]
सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. गुरुवार को जिले में हरियाणा की शराब बरामद की गयी. इससे प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं.
मुंगेर : झारखंड व पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि हरियाणा की शराब अब बिहार के कई जिलों का बॉर्डर पार कर मुंगेर पहुंच रही है. इसका खुलासा कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा नवटोलिया बहियार से बरामद 395 बोतल रॉयल स्टैग शराब से हुआ है. जिस पर फॉर सेल इंन हरियाणा लिखा हुआ है. जिसे देख मुंगेर पुलिस सकते में है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नवटोलिया निवासी लखन यादव का पुत्र फंटूश यादव एवं सुखो यादव का पुत्र मंटा यादव द्वारा स्टॉक कर रखे गये शराब को पुलिस टीम ने गुरुवार की शाम बरामद की है.
जिसे 10 बड़े बैग में पैक कर अरहर की खेत में रखा गया था. इस बरामद शराब में 750 एमएल के 330 बोतल एवं 375 एमएल का 65 बोतल शामिल है.
हरियाणा की शराब बिक रही मुंगेर में
बरामद शराब की बोतल पर फॉर सेल इंन हरियाणा लिखा हुआ था. जबकि हर बार बरामद हुये शराब की बोतल पर झारखंड अथवा पश्चि मबंगाल लिखा हुआ रहता था. यह पहला मौका है जब हरियाणा का शराब मुंगेर में बरामद हुआ है. इससे प्रतित होता है के मुंगेर के शराब माफिया का कनेक्शन झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के अलावे हरियाणा के शराब माफियाओं से है. तभी तो प्रतिबंध के बावजूद हरियाणा से शराब मुंगेर तक पहुंच रही है.
भागा शराब माफिया
सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अरहर के खेत में छापेमारी की गयी. जहां से शराब बरामद हुई. लेकिन, इस मामले में पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. एसपी ने कहा कि पुलिस को देख कर फंटूश व मंटा फरार हो गये. जिसके खिलाफ कासिम बाजार थाना में मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि फंटुश यादव का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह हत्या जैसे संगीन मामले में संलिप्त रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement